हाजीपुर : रेलवे कर्मचारी उपस्थिति पंजी में छेड़ छाड़ कर विभाग को लाखों रुपये की चपत लग रही है. हद तो यह है कि सूचना मांगने पर विभाग हर बार अलग-अलग उपस्थिति पंजी की छाया प्रति उपलब्ध करा रहा है.
सोनपुर रेल मंडल के पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक और वर्तमान में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा की वर्ष 2010 की मई-जून माह की उपस्थिति पंजी के अवलोकन से पता चलता है कि एक ही कर्मचारी की कई उपस्थिति पंजी है और सभी में अलग-अलग प्रविष्टि दर्ज है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब सोनपुर के न्यू बाग मिर्जा दिल निवासी सुरेंद्र चौधरी ने पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सिन्हा द्वारा मई ,2010 से सितंबर, 2012 के बीच लिये गये अवकाश की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत विभाग से मांगी.
विभाग ने सीएमओ के पत्रांक-173 दिनांक 16 जून 15, एडीआरएम के पत्रांक 1942 दिनांक 7 जून 13, सहायक कार्मिक अधिकारी के पत्रांक 1942 दिनांक-16 मई 2013 के माध्यम से आवेदक को पदाधिकारी की उपस्थिति पंजी की जो अलग-अलग छाया प्रति उपलब्ध करायी गयी, वह एक दूसरे से काफी भिन्न है, जो दर्शाता है कि उपस्थिति पंजी में छेड़ छाड़ कर विभाग को लाखों रुपये की चपत लगायी जा रही है और वरीय पदाधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं.