हाजीपुर : सूबे के परिवहन एवं कल्याण मंत्री रमई राम ने गुरुवार को घोषणा की कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य के सभी आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालयों को प्लस-टू का दर्जा दिलाया जायेगा.
इसके साथ ही इन विद्यालयों में सामान्य जाति की गरीब एवं मेधावी छात्राओं के लिए भी 20 प्रतिशत सीटें उपलब्ध करायी जायेगी. मंत्री रमई राम दिग्धी के मजीराबाद में विभाग द्वारा करीब 10 करोड़ की लागत से बनाये गये नये राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन एवं छात्रवास का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पीएम के विशेष पैकेज का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ छलावा वाली घोषणा है. पुराने पैसे को जोड़ कर पैकेज का ढिंढ़ोरा पीटा जा रहा है.
यह सिर्फ चुनावी जुमला है. उन्होंने 30 अगस्त को स्वाभिमान रैली में लोगों को आने का भी न्योता दिया.समारोह को डॉ गीता कुमारी, राजद नेता विजय कुमार यादव, रंगम यादव, हरि नारायण राय, ब्रज मोहन राय, रणवीर राय, विजय कुमार, कैलाश राय, आप्तमान अभय के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य ने संबोधित किया.
प्रारंभ में प्रधानाचार्य डॉ इंदु कमारी ने मंत्री का स्वागत किया. मंत्री श्री राम ने पांचवीं कक्षा की छात्र सोनाली के गायन पर खुश होकर एक हजार रुपये का इनाम भी दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह कर रहे थे.