Advertisement
देश को तोड़ने नहीं दूंगा
चेहराकलां (वैशाली) : शिकारी आयेगा, दाना डालेगा, लोभ से उसमें फंसना नहीं. घुसपैठिये तरह-तरह की अफवाह फैलायेंगे, लेकिन उस अफवाह का असर अपने ऊपर नहीं पड़ने देना. ये बातें राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बीएन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेहान परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहीं. […]
चेहराकलां (वैशाली) : शिकारी आयेगा, दाना डालेगा, लोभ से उसमें फंसना नहीं. घुसपैठिये तरह-तरह की अफवाह फैलायेंगे, लेकिन उस अफवाह का असर अपने ऊपर नहीं पड़ने देना.
ये बातें राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बीएन उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेहान परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहीं. 30 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में महागंठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली में काफी संख्या में पहुंचने का न्योता देते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि यह रैली बिहार प्रदेश व पूरे राष्ट्र के स्वाभिमान की रैली है.
उपस्थित युवाओं से भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि आपके खाते में कितने पैसे आये, कितनों को रोजगार मिला, विदेशों में भारत का जमा काला धन अब तक क्यों नहीं आया. श्री प्रसाद ने कहा कि बजरंग दल, हनुमान दल, आरएसएस वाले देश का बंटवारा करना चाहते हैं, जो हम मरते दम तक नहीं होने देंगे.
अपने को अहीर का बेटा बताते हुए कहा कि प्रदेश व राष्ट्र के विकास के लिए यह अहीर अपनी कुरबानी तक देने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने प्रदेश के स्वाभिमान के लिए स्वयं व नीतीश कुमार को एक होना बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement