महुआ : पातेपुर रोड में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर से उपभोक्ताओं से पैसे की ठगी करनेवाले एक ठग को ग्राहक एवं अन्य ने मौके पर दबोच लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ठग को थाने ले गयी, जहां विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.
पूछने के क्रम में उसने अंतर जिला गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के मधौल निवासी जिमदार महतो का पुत्र अनिल कुमार अपने खाते से 24 हजार रुपये की निकासी कर बैंक से निकला था कि बैंक की सीढ़ी पर पहले से बैठे दो ठगों ने उसे दो लाख रुपये दिखा उसे जमा करा देने की बात कही.
इस पर उसने कहा कि तुम अपने जमा करो, तो ठग जिद करने लगे. यह देख अन्य लोग भी पहुंच गये. तभी दोनों ठग भागने लगे. लेकिन लोगों ने एक ठग को पकड़ लिया. बैक प्रबंधक राजीव कुमार सुमन ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पकड़ा गया अंतरजिला गिरोह का ठग मोतिहारी थाना क्षेत्र के मठिया वरियारपुर निवासी किसुन सहनी का पुत्र राजू सहनी बताया गया है. एसआइ कुमार अमिताभ ने बताया कि उक्त अभियुक्त कई कांडों में संलिप्त लग रहा है.