18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डॉक्टर, दो अधिकारियों से जवाब-तलब

हाजीपुर : पद संभालने के दूसरे ही दिन डीएम रचना पाटील द्वारा बुधवार को किये गये सदर अस्पताल और समाहरणालय के औचक निरीक्षण में गायब मिले तीन डॉक्टरों और दो वरीय अधिकारियों के अलावा 15 कर्मचारियों पर गाज गिरी है. डीएम ने अपने औचक निरीक्षण में इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी से गायब […]

हाजीपुर : पद संभालने के दूसरे ही दिन डीएम रचना पाटील द्वारा बुधवार को किये गये सदर अस्पताल और समाहरणालय के औचक निरीक्षण में गायब मिले तीन डॉक्टरों और दो वरीय अधिकारियों के अलावा 15 कर्मचारियों पर गाज गिरी है. डीएम ने अपने औचक निरीक्षण में इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी से गायब पाया था.
देर शाम जारी आदेश में डीएम ने सदर अस्पताल के एचआइवी विभाग में कार्यरत डॉ प्रभात कुमार, टीवी वार्ड के डॉ इरफान जोहा और शिशु रोग विभाग के डॉ विनोद कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, समाहरणालय में कार्यरत आइटी मैनेजर शालीनता रानी और एक वरीय उप समाहर्ता के अलावा विभिन्न विभागों के 15 कर्मचारियों से अनुपस्थिति के लिए जवाब-तलब किया गया है.
नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों की लापरवाही के लिए सिविल सजर्न को फटकार लगायी और व्यवस्था नहीं सुधरने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. जिला पदाधिकारी रचना पाटील बुधवार को सुबह नौ बजे अस्पताल परिसर आ धमकीं और ओपीडी जा पहुंची. उस समय तक स्त्री एवं प्रसूति और शिशु विभाग के चिकित्सक नहीं पहुंचे थे और मरीजों की लंबी कतार लगी थी.
डीएम द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि अभी तक डॉक्टर नहीं पहुंचे हैं. अपने निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सजिर्कल वार्ड में भरती मरीजों से हालचाल जाना और भोजन, सफाई, दवा आदि के संबंध में जानकारी ली.
अस्पताल में अव्यवस्था और मरीजों की शिकायत से बिफरे जिला पदाधिकारी ने सिविल सजर्न को फटकार लगायी तथा हालत सुधारने का आदेश दिया. परिसर में जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिये शीघ्र बालू भरवाने का आदेश सिविल सजर्न को दिया.
डीएम के अचानक अस्पताल परिसर पहुंचने से कर्मचारियों एवं चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारियों ने अपने साथियों को यथाशीघ्र पहुंचने के लिये फोन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें