Advertisement
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नामांकन शुरू
हाजीपुर : डॉ राम बालक राय कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं से नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं. आवेदन और नामांकन 30 सितंबर तक चलेगा. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन किया जा रहा है. अक्तूबर से विधिवत वर्ग संचालन शुरू […]
हाजीपुर : डॉ राम बालक राय कॉलेज में इंटरमीडिएट में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं से नामांकन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं. आवेदन और नामांकन 30 सितंबर तक चलेगा. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर नामांकन किया जा रहा है. अक्तूबर से विधिवत वर्ग संचालन शुरू हो जायेगा. कॉलेज के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय में 384-384 सीटें हैं.
सह शिक्षा की व्यवस्था : ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के उद्देश्य से 1982 में कॉलेज प्राध्यापक डॉ राम बालक राय ने दौलतपुर गांव में कॉलेज की स्थापना की थी. कॉलेज में फिलहाल इंटर तक में सह शिक्षा की व्यवस्था है, जहां छात्र-छात्रएं एक साथ अध्ययन करते हैं. स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है.
शिक्षा पर दिया जाता है विशेष ध्यान : कॉलेज में छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुस्तकालय, खेल-कूद, संगीत, प्रयोगशाला सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाती है ताकि उनका संपूर्ण विकास हो सके. पुस्तकालय में अभी 23 सौ से अधिक पुस्तकें हैं.
हालांकि कुछ समस्याएं भी छात्रों को परेशान करती है. कॉलेज में खेल के मैदान का अभाव है. कैंपस में निर्माण कार्य के कारण जलजमाव की स्थिति बन जाती है. घास-फूस का जमावड़ा है. कॉलेज प्रशासन समस्या को जल्द ही खत्म करने की बात कहता है. कभी-कभी पीने के पानी की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. इस सबके बावजूद कॉलेज प्रशासन छात्रों के हित का पूरा ध्यान रखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement