23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालयों में पसरा रहा सन्नाटा

हाजीपुर : न्यायिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपे जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिले भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे. बिहार राज्य बार काउंसिल के निर्देश एवं वैशाली जिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं ने अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखा. इससे […]

हाजीपुर : न्यायिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपे जाने की मांग को लेकर बुधवार को जिले भर के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे. बिहार राज्य बार काउंसिल के निर्देश एवं वैशाली जिला विधिज्ञ संघ के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं ने अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखा.
इससे जिले भर में न्यायालय कार्य बाधित रहा. व्यवहार न्यायालय के अलावा अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण जिले के तीनों अनुमंडलों सहित सभी कार्यपालक न्यायालय, आयकर,उपभोक्ता फोरम आदि में न्यायालय कार्य पूरी तरह ठप रहा और सन्नाटा पसरा रहा.
जिला विधिज्ञ संघ के सचिव शशांक शेखर सिंह ने कहा कि कार्यपालिका एवं विधायिका के भ्रष्टाचार की शिकायत आम होने के बाद नागरिकों को एकमात्र न्यायपालिका का सहारा था और काफी हद तक न्यायपालिका ने नागरिकों को राहत भी दी है, लेकिन न्यायपालिका में भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई विश्वसनीय एजेंसी नहीं होने के कारण लोगों का इस पर से भी विश्वास डिगने लगा है.
इसलिए बार काउंसिल ने इसकी जांच का जिम्मा निगरानी को सौंपे जाने की मांग की है. हड़ताल के दौरान जिला विधिज्ञ संघ के सचिव, सहायक सचिव राज कुमार दिवाकर, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार, वरीय अधिवक्ता कुमार विकास, बद्रीनाथ, कुमार राजेशम, ममिता राय, अंजुबाला सिन्हा, सुनील कुमार सुमन, अमरेश कुमार आदि अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय परिसर में जुलूस निकाल कर मांगों के समर्थन में नारे लगाये.
महुआ संवाददाता के अनुसार अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण अनुमंडल न्यायालय में कोई कार्य नहीं हो सका और अधिवक्ताओं ने अपने आपको पूरी तरह न्यायिक कार्य से अलग रखा. महनार संवाददाता के अनुसार हड़ताल के कारण अनुमंडल न्यायालय में वीरानगी छायी रही और अधिवक्ताओं ने पूरी तरह अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें