Advertisement
कार्य बोझ से बीमार हो रहे राजस्वकर्मी
हाजीपुर : जिले की कुल 288 पंचायतों के लिए 288 और प्रत्येक अंचल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भूमि सुधार कार्यालय एवं जिला भू अजर्न कार्यालय में एक-एक के हिसाब से आवश्यक कुल 308 राजस्व कर्मचारी के बदले जिले में कुल 72 राजस्व कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसके कारण एक-एक कर्मचारी को चार-चार हलका का कार्य करना […]
हाजीपुर : जिले की कुल 288 पंचायतों के लिए 288 और प्रत्येक अंचल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भूमि सुधार कार्यालय एवं जिला भू अजर्न कार्यालय में एक-एक के हिसाब से आवश्यक कुल 308 राजस्व कर्मचारी के बदले जिले में कुल 72 राजस्व कर्मचारी कार्यरत हैं, जिसके कारण एक-एक कर्मचारी को चार-चार हलका का कार्य करना पड़ रहा है.
क्या है राजस्वकर्मी का कार्य : राजस्व कर्मचारी भू-राजस्व की वसूली के साथ ही भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न मामलों में जांच,राज्य सरकार द्वारा निर्गत किये जाने वाले विभिन्न प्रमाणपत्रों के आवेदनों का जांच आदि का काम करते हैं. इसके साथ ही सरकार उनसे आपदा प्रबंधन, कूपन वितरण आदि का कार्य भी लेती है.
क्या है परेशानी : आम लोगों को लगान रसीद कटाना हो या आय, आवासीय, जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन पर दस्तखत कराना हो, उन्हें कई दिनों तक राजस्व कर्मचारी की खोज में दर-दर भटकना पड़ता है, तब जाकर उनका कार्य हो पाता है.
एक-एक कर्मचारी के चार-चार हलकों में पदस्थापित होने के कारण वे कब किस हलका में होंगे, यह नागरिकों को पता नहीं चल पाता. इसके विपरीत कार्य बोझ के कारण लगभग सभी राजस्व कर्मचारी उच्च रक्तचाप, हृदय रोग जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित हो रहे हैं.
बढ़ रहा राजस्व वसूली का लक्ष्य :
धीरे-धीरे राजस्व कर्मचारियों की संख्या घट रही है और हर वर्ष उनके लिए लगान वसूली का लक्ष्य बढ़ जाता है, जबकि मालगुजारी की दर वर्षो पुरानी है, फलत: लक्ष्य प्राप्ति के लिए उन्हें नाको चने चबाने पड़ते हैं, नहीं तो विभागीय कार्रवाई की तलवार लटकती रहती है.
क्या कहते हैं लोग
सरकार को चाहिए कि वह शीघ्र आवश्यकता अनुरूप राजस्व कर्मचारियों को बहाल करे ताकि नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
राज कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता
जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि सभी पंचायत मुख्यालयों में राजस्व कर्मचारी नियमित रूप से रहें ताकि लोगों को इधर-उधर न भटकना पड़े. इसके लिए रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की जाये.
अमरेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता
सरकार यथाशीघ्र रिक्त पदों को भरे तथा राजस्व कर्मचारियों को देय एसीपी सहित सभी सुविधाएं शीघ्र दी जाएं.सेवानिवृत्ति से एक वर्ष पूर्व जिला मुख्यालय में पदस्थापित किया जाये ताकि वे अपने लेखा आदि को दुरुस्त करा सकें.
महेंद्र पासवान,जिला मंत्री, राजस्व कर्मचारी संघ
क्या कहते हैं अधिकारी
सरकार को रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए लिखा गया है और सरकार ने इसके लिए कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी है. नयी नियुक्ति होने के साथ ही कार्य बोझ घट जायेगा.
डॉ उमाशंकर मंडल,अपर समाहर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement