वैशाली : बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वैशाली जिले के भगवानपुर स्थित मां जानकी पेट्रोल पंप पर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अपराधियों ने धावा बोलकर करीब नौ लाख रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप राज्य की पूर्व मंत्री वीणा शाही का है.
जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार पांच अज्ञात अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सशस्त्र लुटेरों ने पहले पेट्रोल पंप पर धावा बोला और कर्मचारियों को कब्जा में ले लिया. इसके बाद हथियार के बल पर पेट्रोल पंप काउंटर से करीब नौ लाख रुपये लूट कर चलते बने. बेखौफ अपराधियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिग भी की. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.