Advertisement
चंद्रमा सिंह हत्याकांड में रामा सिंह के विरुद्ध फैसला टला
हाजीपुर : जिले के चर्चित चंद्रमा सिंह हत्याकांड मामले में लोजपा सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह अभियोजन का सामना कर रहे हैं, जिसका फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सोमवार को नहीं हो सका. फैसले के लिये पूर्व से निश्चित वाद की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र […]
हाजीपुर : जिले के चर्चित चंद्रमा सिंह हत्याकांड मामले में लोजपा सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह अभियोजन का सामना कर रहे हैं, जिसका फैसला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सोमवार को नहीं हो सका.
फैसले के लिये पूर्व से निश्चित वाद की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र प्रसाद सिंह के अवकाश पर चले जाने के कारण नहीं हो सकी. लोक अभियोजक हरिहर सिंह ने बताया कि फिलहाल फैसला टल गया है और अगली तिथि को सुनवाई होगी.
मालूम हो कि सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के कुम्हरकोल गांव निवासी चंद्रमा सिंह हत्याकांड में वैशाली क्षेत्र के वर्तमान सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह आरोपित बनाये गये हैं. मामले में अब तक सहदेई बुजुर्ग प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार राय के अलावा जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय के बड़े भाई मदन राय सहित अन्य की गवाही हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement