18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनाये जायेंगे 16 हजार इंदिरा आवास

हाजीपुर : वर्ष 2015-16 में जिले के लगभग साढ़े 16 हजार इंदिरा आवास बनाये जायेंगे. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इंदिरा आवास योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके अनुसार वैशाली जिले में कुल 16 हजार 479 मकानों के निर्माण के लिए 11535.3 लाख रुपये की […]

हाजीपुर : वर्ष 2015-16 में जिले के लगभग साढ़े 16 हजार इंदिरा आवास बनाये जायेंगे. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने इंदिरा आवास योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसके अनुसार वैशाली जिले में कुल 16 हजार 479 मकानों के निर्माण के लिए 11535.3 लाख रुपये की राशि तय की गयी है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर अग्रिम कार्ययोजना पेश कर दी है. इसमें विशेष रूप से लाभुकों को बिचौलियों से सतर्क रहने को कहा गया है.
डीडीसी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि चूंकि इंदिरा आवास के लिए आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए कोई भी लाभुक दलाल-बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें. 2015-2016 में जितने आवास बनने हैं, उनका प्रखंड कार्यालय में आवास सॉफ्ट पर निबंधन किया जाना है. जिन व्यक्तियों के नाम बीपीएल सूची में दर्ज हैं, उनकी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है. एक से 13 तक के क्रम में बने स्कोर के मुताबिक लाभुकों को आवास मिलना तय है.
इंदिरा आवास की कुल लागत 70 हजार रुपये है. पहली किस्त के रूप में 35 हजार रुपये का भुगतान किया जाना है. प्रथम किस्त की राशि से लाभुक द्वारा लिंटर तक का मकान बना लेने पर दूसरी किस्त के 35 हजार दिये जायेंगे. यह भुगतान लाभुक के खाते में भेजा जायेगा. इंदिरा आवास के लाभार्थियों के लिए मकान के साथ शौचालय बनाना आवश्यक होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें