Advertisement
जांच परीक्षा में शामिल हुए 18 सौ से अधिक छात्र
जमुनी लाल कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा हाजीपुर : जमुनी लाल कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए विभिन्न संकायों विज्ञान, कला, आर्ट्स एवं कॉमर्स की जांच परीक्षा आयोजित की गयी. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित जांच परीक्षा में 18 सौ से अधिक छात्र-छात्रएं शामिल हुए. विज्ञान […]
जमुनी लाल कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा
हाजीपुर : जमुनी लाल कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए विभिन्न संकायों विज्ञान, कला, आर्ट्स एवं कॉमर्स की जांच परीक्षा आयोजित की गयी. विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार आयोजित जांच परीक्षा में 18 सौ से अधिक छात्र-छात्रएं शामिल हुए. विज्ञान संकाय की जांच परीक्षा में आठ सौ, कला संकाय में 725 एवं कॉमर्स संकाय के लिए 350 अभ्यर्थी शामिल हुए.
परीक्षा तीन सत्रों में हुई. पहली पाली सुबह 9 बजे से थी, जिसमें विज्ञान संकाय की, दूसरी पाली सुबह 11 बजे से जिसमें कला संकाय की एवं तीसरी जांच परीक्षा अपराह्न् एक बजे से आयोजित की गयी, जिसमें कॉमर्स की जांच परीक्षा हुई. उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं में उत्साह बना हुआ था. नामांकन और कॉलेज में पढ़ने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
सात को जारी होगी मेधा सूची : स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए सात जुलाई को मेधा सूची जारी की जायेगी और आठ जुलाई से नामांकन शुरू हो जायेगा. इंटर के तीनों संकाय के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
15 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कॉलेज बीआए बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई है, जहां सह शिक्षा के तहत छात्र-छात्रएं एक साथ अध्ययन करते हैं. वैशाली जिले में यह एकमात्र कॉलेज है, जहां कॉमर्स में स्नातक की पढ़ाई होती है. हालांकि साइंस और कला संकाय की भी अच्छी व्यवस्था है, लेकिन कॉमर्स पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह कॉलेज उनकी पहली पसंद है. कॉलेज में आधुनिक शिक्षण की व्यवस्था की जा रही है. विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष रूप से ख्याल रखा जाता है. वर्तमान प्राचार्य के प्रयास से कॉलेज प्रगति की ओर अग्रसर है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. मेधा सूची के प्रकाशन के बाद आठ जुलाई से नामांकन शुरू कर दिया जायेगा. इंटर में नामांकन की प्रक्रिया 15 जुलाई के बाद शुरू होगी. छात्र-छात्राओं को परेशानी न हो इसके लिए प्रयास किये जाते हैं.
डॉ तारकेश्वर पंडित, प्राचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement