Advertisement
मां व बच्ची को कुचला, डॉक्टर को बनाया बंधक
भगवानपुर/सराय: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाने के इमादपुर चौक पर एक अनियंत्रित कार ने एक महिला और उसकी दो वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका 22 वर्षीया सीमा कुमारी बिदुपुर थाना […]
भगवानपुर/सराय: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाने के इमादपुर चौक पर एक अनियंत्रित कार ने एक महिला और उसकी दो वर्षीया बच्ची को कुचल दिया. महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. मृतका 22 वर्षीया सीमा कुमारी बिदुपुर थाना क्षेत्र के राम ईश्वर दास की पत्नी बतायी गयी है. वह शंभुपुर कोआरी स्थित अपने मायके जा रही थी.
वह सुरेंद्र दास की पुत्री थी. यह घटना तब घटी जब सीमा अपनी बच्ची तन्नु के साथ इमादपुर चौक पर एक दुकान से कुछ सामान खरीद रही थी, तभी मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार दोनों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गयी. कार मुंगेर जिले के जगतपुर गांव निवासी डॉ रमण कुमार सिंह की है. डॉ सिंह पेशे से चिकित्सक हैं और वे स्वयं कार चलाते हुए सहरसा से लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डॉ सिंह को एक कमरे में बंद कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने महिला के शव के साथ एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही सराय और भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों का समझाने का प्रयास करने लगी.
लगभग दो घंटे बाद काफी समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. तब मार्ग पर यातायात चालू हुआ. इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी थीं. मृतका के परिजनों को पारिवारिक योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस दुर्घटना में सड़क किनारे बैठा एक मोची भी घायल हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement