23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आंगनबाड़ी, प्राथमिक व हाइ स्कूल के छात्र-छात्राओं का आज से बनेगा हेल्थ कार्ड

राजापाकर/जंदाहा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में सोमवार को तीन आयुष डॉक्टर गौरी शंकर कुमार, डॉ रंजन, डॉ धीरज मोहन एवं फार्मासिस्ट प्रीति ऐरन, एएनएम प्रियंका कुमारी ने अपना योगदान दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों […]

राजापाकर/जंदाहा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में सोमवार को तीन आयुष डॉक्टर गौरी शंकर कुमार, डॉ रंजन, डॉ धीरज मोहन एवं फार्मासिस्ट प्रीति ऐरन, एएनएम प्रियंका कुमारी ने अपना योगदान दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच आयुष चिकित्सकों की टीम करेगी.
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह हफ्ते से छह साल के तक के बच्चों का हेल्थ कार्ड बना कर उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी व दवा देगी. अपंगता, विकलांगता की स्थिति में बच्चों को अविलंब जिला हस्तक्षेप केंद्र या सदर अस्पताल भेजा जायेगा. प्राथमिक व हाइ स्कूलों के छह से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का भी हेल्थ कार्ड बना कर स्वास्थ्य की जांच की जायेगी.
मंगलवार से दोनों टीमें अपना काम शुरू कर देंगी. जंदाहा संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 16 जून से प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक शिशिर कुमार ने बताया कि शिविर के सफल संचालन के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें