Advertisement
रिजल्ट देख झूम उठे छात्र व छात्राएं
हाजीपुर : सीबीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा का परिणाम आते ही यहां बच्चे खुशी से झूम उठे. परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे से लेकर स्कूलों तक बच्चे और अभिभावकों की भीड़ लगी रही. वहीं, परिणाम जानने के बाद लोगों ने मठ-मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. इंडियन पब्लिक स्कूल के 216 छात्रों में 28 […]
हाजीपुर : सीबीएसइ बोर्ड के दसवीं की परीक्षा का परिणाम आते ही यहां बच्चे खुशी से झूम उठे. परिणाम जानने के लिए साइबर कैफे से लेकर स्कूलों तक बच्चे और अभिभावकों की भीड़ लगी रही. वहीं, परिणाम जानने के बाद लोगों ने मठ-मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की.
इंडियन पब्लिक स्कूल के 216 छात्रों में 28 को 10 सीजीपीए, 130 को 9 और 189 को 8 सीजीपीए से ऊपर का अंक प्राप्त हुआ. इस विद्यालय की छात्र अश्विनी कृतिका को 10 सीजीपीए मिलने पर उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गांधी आश्रम निवासी शिक्षक पांडेय कृष्ण नंदन प्रसाद की पुत्री अश्विनी कृतिका को उसके दादा ने मिठाई खिला कर बधाई दी. अब उसे इंजीनियर बनने की तमन्ना है.
वहीं, श्याम किशोर ठाकुर के पुत्र प्रत्यय अमृत को 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने पर स्कूल के अध्यक्ष बच्चू सिन्हा, उपाध्यक्ष विनायक यशराज, निदेशक श्यामाधीन सिन्हा, प्राचार्य अनिल प्रकाश एवं शिक्षक राम निवास सिंह ने भी बधाई दी. वहीं, संत पॉल स्कूल के अमन कुमार को भी 10 सीजीपीए अंक मिला है. इसी विद्यालय के छात्र और गांधी आश्रम निवासी शिक्षक त्रिवेणी कुमार के पुत्र प्रिंस राज ने भी 10 सीजीपीए प्राप्त किया है. पानापुर लंगा स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के 14 छात्रों को 10 सीजीपीए मिला है. गुरुकुल विद्यापीठ के स्नेहिल एवं शुभम प्रकाश ने 10 सीजीपीए अंक प्राप्त किया है.
वहीं, भारत भारती स्कूल के मनोज कुमार सिन्हा एवं अपराजिता श्रीवास्तव के पुत्र अमृत उद्धव, सूरजदेव मेमोरियल स्कूल के अमित कुमार आर्य एवं अनिता आर्य के पुत्र मनमोहन, संत जॉस एकेडमी के संजय कुमार एवं रिंकू कुमारी के पुत्र सन्नी कुमार, सुनील कुमार सिंह एवं पूनम सिंह की पुत्री सुप्रिया सिंह को भी 10 सीजीपीए अंक मिला है. महनार स्थित विद्या निकेतन के 21 छात्रों को 10 सीजीपीए, 30 छात्रों को 9.8 तथा 35 छात्रों को 9.6 सीजीपीए अंक प्राप्त हुआ है.
इस विद्यालय के अमन कुमार जायसवाल, पायल गुप्ता, आरुष अनुज, महनीश मोनी, कुमार युवराज, अनुपम सिंह, अंशुमन राज, मो मोइन, रश्मि रंजन, शशांक सिंह, ललित सिंह चंदेल एवं केशव आनंद को 10 सीजीपीए अंक मिला है. हाजीपुर बाजार समिति स्थित दी आर्यन स्कूल ऑफ साइंस के अनुपम सिंह, पायल गुप्ता, केशव आनंद, कुमार युवराज, दिवाकर सिंह प्रभाकर, श्रेया सोनी, अभिषेक कुमार, नेहा कुमार, कुमारी अन्नु, रजनीश कुमार एवं पुष्कर प्रभात ने भी 10 सीजीपीए अंक प्राप्त कर सफलता अजिर्त की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement