Advertisement
गरमी से कारोबार पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर
चिलचिलाती धूप से बाजार में छाया रहता है सन्नाटा लगातार बढ़ रहे तापमान से शहर के व्यावसायिक बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. शादी-विवाह की लगन होने पर भी अपेक्षा से कहीं कम मार्के टिंग हो रही है. सुबह 10 बजे के बाद शाम पांच बजे तक तो शहर की अधिकतर जगहों पर सन्नाटा […]
चिलचिलाती धूप से बाजार में छाया रहता है सन्नाटा
लगातार बढ़ रहे तापमान से शहर के व्यावसायिक बाजार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. शादी-विवाह की लगन होने पर भी अपेक्षा से कहीं कम मार्के टिंग हो रही है. सुबह 10 बजे के बाद शाम पांच बजे तक तो शहर की अधिकतर जगहों पर सन्नाटा पसरा रहता है. अधिकतर व्यवसायी भी गरमी के कारण दोपहर में अपने प्रतिष्ठान बंद ही रखते हैं.
हाजीपुर : भीषण गरमी पड़ते ही शहर के व्यवसाय पर उतार-चढ़ाव दिखने लगा है. पिछले चार-पांच सप्ताह में हाजीपुर के प्रमुख प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की भीड़ कम दिखने लगी है. लोगों को कड़ी धूप में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
अप्रैल माह तक तो बाजार की रौनक थी, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ने लगा, वैसे-वैसे बाजार से भीड़ गायब होने लगी. दिन में भी यहां के गुदरी बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है, जबकि शहर का यह एकमात्र बाजार यह है, जहां सुबह से रात के 10 बजे तक पैदल चलने के लिए लोगों को सोचना पड़ता है.परंतु गरमी का ऐसा कहर बरपाया कि लोगों को अपनी मार्केटिंग करने के लिए भी शाम होने का इंतजार करना पड़ रहा है.
महीने के पहले व आखिरी सप्ताह आमदनी में भारी अंतर रहा : व्यवसायियों के अनुसार मई के पहले सप्ताह एवं उससे पहले बाजार की हालत ठीक थी. बरदाश्त होने लायक धूप व गरमी में व्यवसाय पर कोई असर नहीं पड़ा था. लेकिन जैसे-जैसे पारा बढ़ने लगा, वैसे-वैसे बाजार में मंदी छाने लगी. बिक्री में 50 फीसदी का अंतर पड़ गया. वहीं बैंक का ट्रांजेक्शन भी कम हो गया है.
इन चीजों की बढ़ी बिक्री: शहर में आम ग्राहकों की भीड़ कम हुई है, लेकिन गरमी से राहत पाने के लिए एसी, फ्रिज, कूलर, फैन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री बढ़ी है. साथ ही शादी-विवाह की लगन तेज होने के कारण शादी के जोड़े एवं अन्य कपड़ों की बिक्री भी बढ़ी है. दहेज एवं उपहार में देने के लिए के बरतन एवं फर्नीचर का मार्केट भी चल रहा है. खास कर जेवर की दुकानों में महिला ग्राहकों की भीड़ शाम होते ही उमड़ने लगती है.
साथ ही मौसमी फलों, ठंडे पेय पदार्थो व जूस आदि की बिक्री बढ़ गयी है.दोपहर में दुकानदार आराम फरमाते हैं: ठीक दोपहर में शहर में अधिकतर दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहता है, जिसके कारण दुकानदार आराम करते नजर आते हैं. कारोबार को मंदा देख सभी व्यवसायी परेशान रहते हैं. ग्राहकों के इंतजार में गरमी का भी सामना करने को विवश होते हैं.
क्या कहते हैं व्यवसायी
भीषण गरमी में सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं हमलोगों को भी परेशानी है. ट्रांसपोर्ट से माल मंगाने में दिक्कत हो रही है. शहर में बिजली की किल्लत से घोर कठिनाई हो रही है. इधर, लोगों के नहीं आने से व्यवसाय भी कम हो रहा है.
रमेश चंद्र प्रसाद उर्फ रामू दादा, अध्यक्ष, वैशाली व्यवसायी संघ
बढ़ते तापमान से आम ग्राहकों का आना बंद हो गया है. सिर्फ शादी-ब्याह वाले परिवार ही खरीदारी करने आते हैं. बिक्री में काफी गिरावट आयी है. लगन होने के बावजूद बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है.
सोनू कुमार, कपड़ा व्यवसायी
कारोबार पर काफी प्रभाव पड़ रहा है.भीषण गरमी एवं चिलचिलाती धूप के कारण हम लोग फिल्ड में मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं. बाकी बकाया वसूला नहीं जा रहा है. दुकान में काम करने वाला स्टाफ भी गरमी के कारण नहीं मिल रहा है.
मुकेश सोनी, आभूषण व्यवसायी
पिछले चार सप्ताह से हाजीपुर में पड़ रही भीषण गरमी से तबाही मची है. हम लोगों को कई दिनों तक ग्राहकों का इंतजार करना पड़ता है. ऑर्डर का सामान बना कर रखा है, लेकिन ग्राहक ही नहीं आ रहे हैं.
मुन्ना शर्मा, हारमोनियम कारीगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement