17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर दुल्हन के ही लौट गया दूल्हा

जयमाला के बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन एक बार फिर एक दुल्हन को जयमाला के बाद दूल्हा पसंद नहीं आया, तो वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्रेमी युगल को पकड़ लिया. वहीं शादी करने आये दूल्हा को बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा. कुछ दिन पहले […]

जयमाला के बाद प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
एक बार फिर एक दुल्हन को जयमाला के बाद दूल्हा पसंद नहीं आया, तो वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर प्रेमी युगल को पकड़ लिया. वहीं शादी करने आये दूल्हा को बगैर दुल्हन के ही लौटना पड़ा. कुछ दिन पहले ही जढ़ुआ में ऐसी घटना हो चुकी है.
हाजीपुर : नगर क्षेत्र के बागमली मुहल्ले में बरात आयी. दरवाजा लगने की रस्म पूरी की गयी. उसके बाद दूल्हा व दुल्हन के बीच जयमाला पहनाने की रस्म भी धूमधाम से निभायी गयी.
उसके बाद शादी समारोह स्थल पर तीन-तीन बार बिजली कट गयी. सभी लोग परेशानी में थे कि बिजली कैसे कटी. तभी चर्चा होने लगी कि दुल्हन भाग गयी. यह खबर फैलते ही दोनों पक्षों से आये मेहमान दांतों तले अंगुली काटने लगे. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी. उसके बाद दुल्हन की खोजबीन की जाने लग, तो पता चला कि दुल्हन अपनी बहन के देवर के साथ प्यार करती है और उसी के साथ शादी भी करेगी. पुलिस मामले को सुलझाने में लगी रही.
बताया गया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर गांव से बरात आयी थी. निरंजन दास के पुत्र जितेंद्र दास की शादी रतन दास की पुत्री ज्योति से होने वाली थी, लेकिन ज्योति सबके अरमान को तोड़ कर अपनी मरजी से शादी करने के लिए जयमाल के बाद फरार हो गयी. बताया गया कि अब ज्योति एवं उसके प्रेमी की शादी होगी. इसके लिए मुहुर्त निकाला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें