हाजीपुर : होमगार्ड के चक्का जाम आंदोलन के दौरान बुधवार को महात्मा गांधी सेतु को जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हाजीपुर के थानेदार मोहम्मद सरफराज के बयान पर बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष रमाशंकर भारती, सचिव रघुवंश राय और संयुक्त सचिव ज्वाला सिंह समेत 17 जवानों को नामजद आरोपित बनाया गया है.
साथ ही 150 अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जाम के दौरान सीवान की एक महिला मरीज की मौत हो गयी थी. इस मामले में उसके परिजनों ने सीवान के बड़हरिया थाने में बिहार गृहरक्षा वाहिनी संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.
रोका था एंबुलेंस : महात्मा गांधी सेतु पर पहले भी कई बार राजनीतिक दल ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन कभी भी किसी एंबुलेंस को नहीं रोका गया था. होमगार्ड के जवानों ने तो मरीज के वाहन को भी रोक दिया, जिससे महिला मरीज की मौत हो गयी.