महुआ : अनुमंडल मुख्यालय बाजार के मंगुराही स्थित अक्षयवट महाविद्यालय में एक बार फिर से प्राचार्य,शासी निकाय एवं सदस्यों को लेकर विवाद प्रारंभ हो गया है. इस संबंध में महाविद्यालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि महाविद्यालय के प्राचार्य पर शासी निकाय के अध्यक्ष एसडीओ महुआ द्वारा किसी भी कार्य में दखल के आरोप में संज्ञान लेना अनैतिक और असंवैधानिक है.
प्राचार्या अर्पणा सुमन ने बताया है कि एसडीओ का शासी निकाय सदस्य की सदस्यता एवं अध्यक्ष पद का समय समाप्त हो गया है. विश्वविद्यालय के मेमो नंबर बी/2200 और बी/3223,दिनांक-24 जून 2011 से बनाये गये एसडीओ का कार्यकाल तीन वर्ष पूरा हो गया है और अब वह इस पद पर नहीं हैं, फिर भी प्राचार्य को नोटिस देकर प्रताड़ित किया जा रहा है.
वहीं, एसडीओ द्वारा 18 मई, 2015 को शासी निकाय की बैठक बुलाना असंवैधानिक और अवैध है. इसी तरह पत्रंक-727 द्वारा प्राचार्य को नोटिस देना कही से भी उचित नहीं प्रतीत होता है. मालूम हो कि पिछले बार के चुनाव मे प्राचार्या अपर्णा सुमन को हटा कर प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ जाहिद हुसैन को मनोनीत किया गया था. महाविद्यालय मे दो पक्षों द्वारा अक्सर की जा रही खेमे से विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है.