25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय कन्हैया लाल से गंूज उठा वातावरण, फोड़ी गयी मटकी

हाजीपुर: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया़ हेला बाजार स्थित महाप्रभु चैतन्य की बैठक में जन्माष्टमी के अवसर पर पुजारी शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि कृष्ण ही विश्व के चराचऱ इस मौके पर अवधेश ओझा, डॉ़ पीएन सिंह आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया़ महावीर चौक स्थित […]

हाजीपुर: कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया़ हेला बाजार स्थित महाप्रभु चैतन्य की बैठक में जन्माष्टमी के अवसर पर पुजारी शिव कुमार मिश्रा ने कहा कि कृष्ण ही विश्व के चराचऱ इस मौके पर अवधेश ओझा, डॉ़ पीएन सिंह आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया़ महावीर चौक स्थित गजेंद्र मोक्ष धाम सत्यनारायण मंदिर में पुजारी सरोज तिवारी ने पूजा-अचर्ना की़ मौके पर सुभाष क्याल, सोनू क्याल, ओम अग्रवाल , कृष्ण कुमार बुबना, नथु बुबना, बैजु पंडित् आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया़ सदर प्रखंड के बारांटी मठ परिसर में सात दिवसीय कृष्ण लीला प्रारंभ हो गयी़ उत्तर प्रदेश के वृंदावन से आयी लीला मंडली 30 सितंबर तक कृष्ण की अनेक लीलाओं को प्रस्तुत करेगी़ कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक नित्यानंद राय ने किया़ मठ के महंत पे्रम दास ने लोगों का स्वागत किया. अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने मंच का संचालन किया. ़प्रजा पिता ब्रह्मा कुंवारी विश्व विद्यालय में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया.

़इस मौके पर संचालक सुनील भाई ने गीत के माध्यम से लोगों को कृष्ण का संदेश बताया़ नुन गोला मुफ्ती मुहल्ला स्थित गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मंडल कार्यालय परिसर में लोगों ने श्री कृष्ण को याद किया़ मौके पर शीला चौधरी और उषा चौधरी ने पूजा करायी़ मौके पर वक्ताओं ने लोगों को भगवान कृष्ण की भावनाओं की जानकारी दी़ इस अवसर पर श्री लाल बाबू साथ कन्हैया ओझा , विनय कुमार, संगीता चौधरी, सोनम चौधरी, मिथिलेश देवी, उषा सिन्हा, पिंकी कुमारी, हरिनाथ गांधी आदि उपस्थित थे़ वैशाली संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सभी मंदिरों व ठाकुरवाडि़यों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया़ उन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया था़ पूजा के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लग रही थी़ ऐतिहासिक चौमुखी हरि कटोरा आदि मंदिरों को सजाया गया़ प्रेम राज संवाददाता के अनुसार सराय अफजल स्थित जगदंबा स्थान परिसर में नवयुवक समिति ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया़ प्रतियोगिता में 60 फुट की ऊंचाई पर टंगी मटकी को युवकों को फोड़ना था. फोड़ने वालों को 501 रुपये का इनाम मिला ़ इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव ,भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष अरविंद कुमार रजक ,सामाजिक कार्यकर्ता देव प्रसाद यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे़.

भारतीय संस्कृति में है जन्माष्टमी का विशेष महत्व सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह, प्रेम और खुशियां लेकर आता है़ जानकारों का मानना है कि 16 कलाओं से संपन्न श्री कृष्ण का अवतार मानव मात्र के कल्याण के लिए हुआ़ उन्होंने बताया कि देवकी और वासुदेव की तपस्या से प्रसन्न होकर देव द्रोही दानवों के जुल्म को दूर करने एवं भक्तों की भावना को तृप्त करने के लिए निर्गुण निराकार ईश्वर सगुन सककार होकर अवतरित हुए़ जानकारों का मनाना है जब पृथ्वी पापियों के पाप से दुखी होकर ब्रह्मा जी की शरण में गयी और मगवान शिशुपाल, कंस, शकु नी , दुयार्ेधन जैसे दुर्जनों की समाज शोषक वृतियों को ठीक करने के लिए अवतरित हुए़ उन्होंने गीता का उपदेश देकर तत्कालीन सामाजिक कुप्रथा को दूर कर समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभायी़ जन्माष्टमी का त्योहार प्रेम को प्रकट करने एवं सौहार्द कायम रखने का संदेश देता है़ जन्माष्टमी को लेकर कई संत-महात्माओं ने विचार व्यक्त किये ़ संत स्वामी रामतीर्थ ने भागवत गीता की महत्ता बताते हुए कहा है कि समाज में अगर कुछ भी सच्चाई है तो वह प्रेम के बल पर है़ संत कबीर ने भी प्रेम की व्याख्या करते हुए कहा है कि वास्तविक स्वभाव प्रेम है़ प्रेम को अगर शुद्घ-बुद्घि रूप में देखा जाय तो वह परमात्मा ही है़ पंडित अशोक बाबा कहते हैं कि जन्माष्टमी के दिन किया हुआ संकल्प व जाप अनंत गुणा फल देता है.

बच्चों ने बनाये श्रीकृष्ण और राधा के विभिन्न रूप : ग्रीन गार्डेन पब्लिक स्कूल सह जी किड्स हथसारगंज मुहल्ले में जन्माष्टमी पर आकर्षक झांकी निकाली गयी. बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के विभिन्न रूप के अलावा बाल रूप का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया. इस दौरान कृष्ण महारास, माखन चोरी, मटका फोर आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, रात जब सपनों में आये, पालना झूले लाला हमार पिया, मथुरा में कृष्ण जी जनमले कि गोकुला में बाजे ल ाल बधाई समेत अनेक गीत और नृत्य की प्रस्तुति बच्चोंं ने की. कार्यक्रम में सिमरन, ऋषित, समृष्टा, रिया, निखिल, माही,स्नहा, शीलू, आकृति, तनिषा, प्रणव, महबीश, सोनाली, ज्योति, मधु, आकांक्षा, मुस्कान, खुशी, दिव्या, साक्षी, श्रेया, रोहित, वैभव, अनुभव, सुजल, शौर्यजीत, नीशू आदि लगभग 150 बच्चों ने अनेक झांकियां निकालीं. कार्यक्रम का संचालन संस्कृति कर्मी वेद प्रताप मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक शिक्षिका जागृति ने किया. मौके पर अमोद शर्मा, उषा गुप्ता, शिव जी चौधरी, संजय सिंह, पूनम देवी, भोला शर्मा, अवध किशोर शर्मा, प्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर हथसारगंज स्थित आरएस किड्स में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उद्घाटन विद्यालय के कम उम्र के बच्चों ने वरिष्ठ शिक्षक विंदेश्वरी प्रसाद राय और विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार के नेतृत्व में तीन चरणों में किया. आरंभ में इन बच्चों ने दीप प्रज्वलित किया, साथ ही हवन की आहुति भी दी. विद्यालय की निदेशिका अनिता शर्मा ने केक काट कर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़ कर एक झांकी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में रवि, साहिल, अमरजीत कुमार शीतलेश, साक्षी श्री, हिमांशु, अर्पिता, श्रेया, संजना, सोनम, आयुष, अनुष्का, तान्या, प्रिंस, सोनू, रोशन आदि ने काफी सराहनीय भूमिका निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सपना कुमारी, ममता सिन्हा, नीतू पांडेय, संजीव सौरभ, अजीत सिंह,सूर्यकांत रंजन का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने किया. वहीं बाग दुल्हन स्थित बाल कुटीर में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कृष्ण प्रतियोगिता में अभिषेक प्रताप प्रथम, राहुल एवं आदर्श शाही द्वितीय तथा साहिल को तृतीय स्थान मिला. राधा प्रतियोगिता में मोना व अनुष्का प्रथम, रोजल व निहारिका द्वितीय, अर्पिता राज, दीप शिखा व श्रेया को तृतीय तथा सृष्टि व साक्षी को चतुर्थ स्थान मिला. साहित्यकार उमाशंकर उपेक्षित, मनोरंजन वर्मा, अनिल लोदीपुरी एवं डॉ पूर्णिमा श्रीवास्तव की निर्णायक मंडली द्वारा चयन के बाद एचएन सिंह एव कृष्णा शाही ने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर विजय कुमार विनीत, अर्चना विनीत, बबली श्रीवास्तव, अविजा, अविरल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें