25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने गिरिराज को दी चेतावनी, पर उनके हटाए जाने की मांग को किया खारिज

हाजरीपुर/नयी दिल्ली : भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा अपने विवादस्पद बोल के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने राजनीतिक मर्यादा को लांघते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. उनकी यह टिप्पणी निजी हमले के साथ ही नस्लभेदी भी है. आज उन्होंने यहां कहा कि […]

हाजरीपुर/नयी दिल्ली : भाजपा नेता व केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह हमेशा अपने विवादस्पद बोल के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने राजनीतिक मर्यादा को लांघते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. उनकी यह टिप्पणी निजी हमले के साथ ही नस्लभेदी भी है. आज उन्होंने यहां कहा कि अगर सोनिया गांधी की जगह नाइजीरिया की किसी महिला से राजीव गांधी ने विवाह किया होता तो क्या कांग्रेसी उन्हें अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाते.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादास्पद बयान के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भाजपा ने सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गिरिराज को चेतावनी दी की वे अपनी बातों को बोलने में संयम बरतें. लेकिन कांग्रेस द्वारा उन्हें हटाए जाने की मांग को उन्होंने खारिज कर दिया.
गिरिराज सिंह के बयान पर नाइजीरिया के कार्यवाहक उच्चायुक्त दुबीसी वाइटस अमाकू ने कडी आपत्ति जतायी है. उन्होंने गिरिराज के बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि भारत और नाइजीरिया दोनों घनिष्ठ मित्र हैं और उनका ऐसा बयान उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते हैं कि प्रधानमंत्री इस मामले में क्या कदम उठाने जा रहे हैं, पर हमें उम्मीद हैं कि इस मामले में उचित कदम उठायेंगे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के गहरे दोस्त हैं.
इस मामले में विवाद बढने के बाद गिरिराज सिंह ने खेद जताते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को आघात पहुंचा है तो मैं इसके लिए अफसोस प्रकट करता हूं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह के बयान की निंदा की है. उन्होंने बयान को निम्न दर्जे का बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसे बयान के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि यह बयान उनकी मानसिकता का परिचायक है. यह व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी पार्टी व सरकार के नजरिया का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर उनकी टिप्पणी का कोई औचित्य नहीं है.
गिरिराज सिंह के अनुसार, सोनिया गांधी को कांग्रेसियों ने अपना अध्यक्ष उनके गोरे रंग की वजह से बनाया है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर भी तीखे कटाक्ष किये. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मलेशिया के लापता विमान बन गये हैं. उन्होंने कहा कि संसद का पूरा सत्र खत्म हो गया और राहुल गांधी गायब ही रहे. उन्होंने कहा कि जिस तरह मलेशिया के विमान का कुछ पता नहीं चला उसी तरह राहुल गांधी का भी कुछ पता नहीं चला.
उधर, गिरिराज सिंह के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि गिरिराज सिंह का बयान भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है. उल्लेखनीय है कि राजनेताओं द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कोई नयी बात नहीं है. कल ही गोवा के मुख्यमंत्री ने प्रदर्शन कर रही नर्सो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि धूप में प्रदर्शन करने से उनका रंग काला पड जायेगा, जिससे शादी में दिक्कत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें