Advertisement
पर्चा लीक के शक में आठ गिरफ्तार
निगरानी के लिए छह उड़नदस्ताें की व्यवस्था की गयी थी गया, जहानाबाद, नवादा व गोपालगंज में पुलिस ने की छापेमारी हाजीपुर : सिपाही प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लिक कराने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वैशाली पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही […]
निगरानी के लिए छह उड़नदस्ताें की व्यवस्था की गयी थी
गया, जहानाबाद, नवादा व गोपालगंज में पुलिस ने की छापेमारी
हाजीपुर : सिपाही प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लिक कराने वाले एक गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
वैशाली पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गया, जहानाबाद, नवादा, गोपालगंज में छापेमारी की. पुलिस को इनके पास से ऐसे कई साक्ष्य मिलें हैं, जिसके आधार पर पुलिस गिरोह के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस दौरान पुलिस द्वारा छापेमारी और गिरफ्तारी से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था कि संभवत: पकड़े गये लोग सिपाही परीक्षा के पर्चा लिक करने के फिराक में थे. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी और गिरोह के सदस्य दबोच लिये गये. हालांकि छापेमारी का नेतृत्व करने वाले पुलिस पदाधिकारी ने इस बात से इन्कार किया है.
उन्होंने बताया कि अागामी परीक्षा की सेटिंग-गेटिंग के लिए गिरोह सक्रिय थी और अभ्यर्थियों से संपर्क बना रहा था. पुलिस का दावा है कि अगले 24 घंटे में पुलिस एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करेगा, जो विभिन्न राज्यों और देश में आयोजित होने वाले कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं के दौरान सक्रिय हो जाता था. परीक्षा के प्रश्न-पत्र से लेकर सेंटर मैनेजमेंट तक गिरोह के द्वारा किया जाता था.
इसके लिए अभ्यर्थी से परीक्षा के पहले एक मोटी रकम ले ली जाती थी और परीक्षा में सफल होने के बाद तय के अनुसार अभ्यर्थियों से राशि की वसूली की जाती थी. गिरोह के तार राजधानी पटना के अलावा राज्य के सभी जिलों में सक्रिय थे और सभी सदस्य प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से संपर्क कर उन्हें परीक्षा में पास कराने का ठेका लिया करते थे.
इस संबंध में एक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कुछ लोगों विभिन्न जिलों में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए जाने और उनलोगों से पूछताछ किये जाने की पुष्टि की है.
परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 24 केंद्र बनाये गये थे. ठोस प्रशासनिक इंतजामों के बीच ली गयी परीक्षा : प्रशासनिक मुस्तैदी के बीच रविवार की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर ठोस प्रशासनिक इंतजाम किये गये थे.
अधिकारियों ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों की निगरानी के लिए छह उड़नदस्ता का गठन प्रशासन की ओर से किया गया था. इसके अलावा सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात थे. नौ जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी थी. जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में ही प्रश्न पत्रों को लाने ले जाने की व्यवस्था की गयी थी. ज्यादा अभ्यर्थियों वाले केंद्रों पर अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे. सभी केंद्रों पर निरंतर वीडियोग्राफी की जा रही थी.
केंद्रों पर सुबह से ही जुटने लगी थी अभ्यर्थियों की भीड़ : सिपाही भर्ती को लेकर आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही जुटने लगी थी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आवाजाही के कारण केंद्रों के आसपास एवं नगर के विभिन्न सड़कों पर रूक-रूक कर वाहन चालकों को जाम का भी सामना करना पड़ा. हालांकि जानकारी के अनुसार जिले में 22 अक्तूबर को भी सदर अनुमंडल क्षेत्र के 23 केंद्रों पर सिपाही भर्ती को लेकर परीक्षा का आयोजन किया जाना है
रविवार को उक्त सभी केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 से मध्याह्न 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित की गयी. अभ्यर्थियों का केंद्र पर पहली पाली में नौ बजे एवं दूसरी पाली में एक बजे तक पहुंचना अनिवार्य था. अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान ब्लू-टूथ, मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं करने के सख्त निर्देश दिये गये थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
ठोस प्रशासनिक इंतजामों के बीच रविवार की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कोई भी कदाचार का मामला प्रकाश में नहीं आया.
किसी भी केंद्र से हंगामें वगैरह की सूचना भी नहीं मिली. सदर अनुमंडल क्षेत्र के कुल 23 केंद्रों पर होगा. अगली परीक्षा को भी कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से बेहतर माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन संकल्पित है.
सर्व नारायण यादव, डीडीसी, वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement