21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयूष कांत बने जिला टॉपर

उत्साह. सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट घोषित, 92.8 फीसदी तक मिले अंक सुपौल : सीबीएसइ 12वीं का परिणाम रविवार को घोषित किया गया. जिसमें आरएसएम पब्लिक स्कूल के पीयूष कांत ने 92.8 फीसदी अंक पाकर जिले में टॉप किये हैं. परिणामों की घोषणा के साथ ही छात्र व अभिभावकों में उत्साह का माहौल बना रहा. रविवार […]

उत्साह. सीबीएसइ 12वीं का रिजल्ट घोषित, 92.8 फीसदी तक मिले अंक

सुपौल : सीबीएसइ 12वीं का परिणाम रविवार को घोषित किया गया. जिसमें आरएसएम पब्लिक स्कूल के पीयूष कांत ने 92.8 फीसदी अंक पाकर जिले में टॉप किये हैं. परिणामों की घोषणा के साथ ही छात्र व अभिभावकों में उत्साह का माहौल बना रहा. रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने की वजह से बच्चों का रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक लोग दिन भर अपने-अपने फोन से चिपके रहे. साथ ही बच्चों की परीक्षा फल की जानकारी प्राप्त करते हुए बधाईयां देते दिखे.
जिला मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल के छह छात्रों को उक्त परीक्षा में 83.6 से लेकर 92.8 फीसदी अंक मिला. विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार विद्यालय से कुल 48 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें विज्ञान संकाय के 45 तथा वाणिज्य संकाय के तीन परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार 31 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए.
जबकि 13 परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण किया गया है. वही कुछेक विषयों में कम अंक लाने वाले चार परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंटल में शामिल होने की बात कही जा रही है. परीक्षाफल की घोषणा के उपरांत विद्यालय परिवार के तरफ से छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गयी.
बधाई देने वालों में विधान परिषद के सभापति मो हारुण रसीद, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, आरएसएम के सचिव सह प्रबंधक युगल किशोर अग्रवाल, पूर्व सचिव हेमकांत झा, नागेंद्र नारायण ठाकुर, ब्रज लाल मुखिया, संयुक्त सचिव संजीव नयन गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, लालेश्वर विश्वास, बसारत अली, अमर कुमार चौधरी, मो मकसूद आलम, प्राचार्य डॉ विश्वास चंद्र मिश्र, विनय कुमार मिश्र, मनोज कुमार झा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें