निर्मली : नगर निकाय चुनाव में इस बार मतदाताओं ने पुराने चेहरे को छोड़ कर नये चेहरे पर भरोसा जताया है. वहीं नगर पंचायत के चुनाव में महिला सशक्तीकरण की अनूठी मिशाल भी इस बार दिखी है. एक ओर मुख्य पार्षद का पद महिला के लिए आरक्षित रहने की वजह से महिला प्रत्याशियों की काफी तादाद दिखी. वहीं जनता ने उन्हें बहुमत देकर अपनाया भी है.
जबकि कई पुराने चेहरों को इस बार निराशा हाथ लगी है. पूर्व मुख्य पार्षद स्वास्तिका देवी वार्ड नंबर-09 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने के कारण वार्ड 08 से चुनाव लड़ा, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कुल 12 वार्डों में 08 वार्ड में महिलाओं ने जीत दर्ज की है. अब मुख्य पार्षद ही होड़ में कौन आगे आती हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.