सुपौल : नगर निकाय चुनाव को लेकर एक महीने से जारी राजनीतिक गतिरोध पर रविवार को चुनाव संपन्न होने के साथ ही विराम लग गया. लेकिन चुनाव के बाद मंथन का दौर सोमवार को भी जारी रहा. हालांकि सुपौल नगर परिषद के 28 वार्ड से 115 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गया. लेकिन प्रत्याशियों की जीत व हार को लेकर चर्चा जारी है. इवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा 23 मई को खुलने के साथ ही सारे दावों पर विराम लग जायेगा.
लेकिन वर्तमान परिदृश्य में कोई भी प्रत्याशी हार मानने को तैयार नहीं है. मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रहे है. लिहाजा मतगणना को लेकर प्रत्याशियों द्वारा खास तैयारी की जा रही है. रेस में शामिल प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं के लिए जगह-जगह पर खास इंतजाम किये गये है. इसके लिए प्रत्याशियों द्वारा पंडाल भी लगाया गया है. जो प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे है. उनके द्वारा भी विशेष तैयारी की गयी है. कुल मिलाकर देखा जाय, तो मतगणना होने तक कोई भी उम्मीदवार अपने आप को अभी तक हारा हुआ मानने को तैयार नहीं है. अब इवीएम खुलने के बाद ही फैसला होगा कि आखिर किसके सिर सेहरा बंधता व किसे हार का मुंह देखना पड़ता है.