त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई. पार्टी के जिला सचिव कॉ जय नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में खेग्रामस राज्य परिषद सदस्य कॉ विक्की राम, जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता आदि उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते सचिव कामरेड श्री यादव ने कहा कि भूमि अधिकार सत्याग्रह आंदोलन वर्ष 2017 को भूमि अधिकार का वर्ष बना दो के तहत हर भूमिहीनों को 05 डिसमिल जमीन देने के लिये आवेदन भरवाने, भूदान एवं सिलिंग से त्रस्त पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, बटाइदारों को कायमी हक दिलाने, शहरी एवं ग्रामीणों भूमिहीनों को जहां बसा है.
उसका पर्चा देने या बंदोबस्त करने आदि मुद्दों को लेकर मौजावार भूमिहीनों को सूची तैयार करवा कर अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया जायेगा. ताकि गरीबों को मिली जमीन की बेदखली पर रोक लगाया जा सके एवं सभी भूमिहीनों को जमीन मिले सके. इस अवसर पर किसान महासभा राज्य परिषद सदस्य सीताराम यादव, एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सीताराम यादव, राम दयाल यादव, रामदेव यादव, गुणेश्वर मंडल, श्रवण यादव, शिवनारायण यादव, रामलखन यादव, पॉल बेंड्रीक आिद मौजूद थे.