Advertisement
क्षतिग्रस्त है बस पड़ाव, कभी हो सकती है दुर्घटना
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना पिपरा : एनएच 106 बिनोवा मैदान के सामने बना बस पड़ाव कभी भी धराशायी हो सकता है. जानकारी अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बनाये गये बस पड़ाव जर्जर हो गये हैं. जिसके कारण यहां के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने […]
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानी का सामना
पिपरा : एनएच 106 बिनोवा मैदान के सामने बना बस पड़ाव कभी भी धराशायी हो सकता है. जानकारी अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बनाये गये बस पड़ाव जर्जर हो गये हैं. जिसके कारण यहां के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि इसको लेकर विभागीय पदाधिकारी को कहा गया है. लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. मालूम हो कि दो दशक पूर्व बने बस पड़ाव का निर्माण यात्रियों के सुविधा हेतु बनाया गया था.
लोगों ने बताया का जिस समय उक्त पड़ाव का निर्माण किया गया था. उस वक्त परिवहन कर्मी पड़ाव में रहते थे. लेकिन सरकार द्वारा राज्य पथ परिवहन निगम की बसें बंद कर दिये जाने के बाद यहां से कर्मी भी चले गये. जिसके बाद उक्त बस पड़ाव के रख-रखाव का ध्यान नहीं रखा गया. बस पड़ाव क्षतिग्रस्त होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement