नशे में धुत युवक ने किया हो हंगामा, भेजा गया जेल
निर्मली : शराबबंदी के बावजूद गुरुवार को एक युवक शराब के नशे में धुत उत्पाद मचाया. जिसे काफी प्रयास के बाद पुलिस को उक्त नशेड़ी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. मालूम हो कि नशे में धुत युवक ने नगर के वार्ड नंबर 01 में एक शिक्षक के साथ मारपीट किया, फिर नशे की स्थिति में ही थाना परिसर पहुंचकर हो-हंगामा करने लगा.
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली लाया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर युवक को पुलिस के हवाले किया. नशेड़ी युवक नगर के वार्ड नंबर 02 निवासी चंदेश्वर दास का पुत्र फुलो दास बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाईजर से नशेड़ी युवक की जांच की गई. जिसमें प्रति 100 एमएल पर 203 एमजी अल्कोहल की मात्रा आंकी गई है. बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है.