राघोपुर : थाना क्षेत्र के करजाइन रोड एनएच 106 पर परसरमा मोड़ के समीप मंगलवार को बस को बचाने के क्रम ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी जान माल की क्षति नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार एनएच 106 सिमराही से करजाइन की ओर जाने वाली सड़क पर परसरमा मोड़ के समीप करजाईन की ओर से आ रही ट्रक (पीबी29इ/9825) विपरीत दिशा से आ रही बस को बचाने के क्रम में पलट गयी.
जिससे ट्रक पर रखा मक्का का बोरा स्थानीय प्रमोद यादव के दरवाजे व खेत में गिर गया. वही उनकी मक्के की फसल भी बरबाद हो गया. देर शाम तक ट्रक का चालक गुरप्रीत व खलासी मंदीप घटनास्थल पर ही मौजूद था. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि किसी की पक्ष से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.