Advertisement
अपहृत नाबालिग छह घंटे में मुक्त, आरोपित गिरफ्तार
सुपौल : मुख्यालय बाजार स्थित स्टेशन रोड से शुक्रवार की अहले सुबह एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर लिया गया. जिसे छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने बरामद भी कर लिया. मामले में मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है. एसपी […]
सुपौल : मुख्यालय बाजार स्थित स्टेशन रोड से शुक्रवार की अहले सुबह एक नाबालिग लड़के का अपहरण कर लिया गया. जिसे छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने बरामद भी कर लिया. मामले में मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है. एसपी डाॅ कुमार एकले ने शाम करीब पांच बजे सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
साथ ही छानबीन में सक्रियता के लिए सदर एसडीपीओ विद्या सागर, प्रभारी थानाध्यक्ष सह सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा की जम कर सराहना की.
कमरा खाली कराने का लिया था बदला
एसपी ने बताया कि अपहरण के लिए इस्तेमाल में लाये गये स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जबकि मुख्य अभियुक्त स्कॉर्पियो चालक बैजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा मामले में किसनपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी निवासी पूर्व जिला पार्षद विजय यादव के भाई प्रवीण यादव का पुत्र प्रत्यम कुमार व पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही निवासी अजीत कुमार की तलाश की जा रही है. अपहरण की पूरी वारदात एक लॉज खाली कराने को लेकर घटित हुई है.
बताया कि मुख्य आरोपित बैजू नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ में सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे दिलीप चौधरी के लॉज में रहता था. वहां वह अक्सर अपने कुछ साथियों के साथ गांजा का सेवन करता था. दिलीप के पुत्र उज्ज्वल कुमार (14) ने उसे गांजा का सेवन करते देख लिया और इस का विरोध किया. साथ ही अपने पिता से इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद करीब एक सप्ताह पूर्व ही दिलीप ने लॉज से बैजू का कमरा खाली करवा दिया. कमरा खाली करते वक्त उसने धमकी दी थी. शुक्रवार की घटना इसी का परिणाम रहा. इसकी स्वीकारोक्ति भी बैजू ने कर ली है. उसी की निशानदेही पर अन्य दो आरोपितों की तलाश भी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement