Advertisement
पूर्व जिला पार्षद को मिली फोन पर धमकी, 10 लाख की मांगी रंगदारी
सुपौल : पूर्व जिला परिषद सदस्य परवेज नैय्यर को उनके मोबाइल पर गुरुवार की शाम करीब 05 बजे जान से मारने की धमकी दी गयी है. साथ ही उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. जिसके लेकर पूर्व जिला पार्षद ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने कहा […]
सुपौल : पूर्व जिला परिषद सदस्य परवेज नैय्यर को उनके मोबाइल पर गुरुवार की शाम करीब 05 बजे जान से मारने की धमकी दी गयी है. साथ ही उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. जिसके लेकर पूर्व जिला पार्षद ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
उन्होंने कहा है कि धमकी देने वाला कौन है और किन वजहों से रंगदारी की मांग की जा रही है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन धमकी का यह मामला उनके लिए कोई नया नहीं है.
क्योंकि करीब 05 माह पूर्व भी एक अन्य मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया था और रंगदारी की मांग की गयी थी. उन्होंने कहा है कि शाम करीब 05 बजे अचानक उनके मोबाइल पर 9701092803 से फोन आया और 10 लाख रुपये शीघ्र भुगतान नहीं करने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दी. बताया कि फोन करने वाले ने केवल रुपये का इंतजाम करने को कहा. साथ ही स्पष्ट किया कि रुपये कब और किस जगह पहुंचाने हैं, इसकी जानकारी वह फिर फोन कर देगा. लेकिन जब उन्होंने कुछ पूछने की कोशिश की तो फोन कट कर दिया गया. बाद में कॉल बैक करने पर फोन रिसिव नहीं किया गया.
उन्होंने बताया कि करीब पांच माह पूर्व भी उन्हें मोबाइल नंबर 7702746504 से फोन कर रंगदारी की मांग की गयी थी. लेकिन तब उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन गुरुवार को घटना के दोबारा घटित होने से वे काफी डरे-सहमे हुए हैं. उन्होंने सदर पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की अपील की है. प्रभारी थानाध्यक्ष सह सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. पुलिस मामले के दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement