नगर निकाय चुनाव. सुपौल में एक, निर्मली में तीन ने भरा परचा, वीरपुर में नहीं खुला खाता
Advertisement
पहले दिन जिले में चार ने किया नामांकन
नगर निकाय चुनाव. सुपौल में एक, निर्मली में तीन ने भरा परचा, वीरपुर में नहीं खुला खाता नगर निकाय चुनाव के नामांकन के पहले दिन बुधवार को जिले में चार नामांकन हुआ. सुपौल नगर परिषद से एक प्रत्याशी ने परचा भरा. वहीं निर्मली नगर पंचायत से तीन प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. वीरपुर नगर पंचायत […]
नगर निकाय चुनाव के नामांकन के पहले दिन बुधवार को जिले में चार नामांकन हुआ. सुपौल नगर परिषद से एक प्रत्याशी ने परचा भरा. वहीं निर्मली नगर पंचायत से तीन प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. वीरपुर नगर पंचायत से एक भी नामांकन पहले दिन नहीं हुआ.
सुपौल : नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर होने वाले नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. नामांकन के प्रथम दिन बुधवार को परचा दाखिला कराने के लिए प्रशासन द्वारा दो काउंटर लगाये गये थे. जिसमें वार्ड संख्या एक से 14 तक के काउंटर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता रोजी कुमारी व सदर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कालीचरण को सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि वार्ड संख्या 15 से 28 के लिए सदर बीडीओ आर्य गौतम व सदर बीइओ नरेंद्र कुमार झा को नियुक्त किया गया है.
नामांकन के प्रथम दिन वार्ड संख्या 24 से शिवनंदन कामत के द्वारा परचा दाखिल किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिये पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. नामांकन स्थल पर पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि 19 से 27 अप्रैल तक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन परचा दाखिला करवाया जा सकता है. जबकि 28 व 29 अप्रैल को परचा की स्क्रूटनी की जायेगी. वहीं दो मई को अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है. जबकि तीन मई को अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक चिह्न आवंटन की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों को समय-समय चुनाव में हो रहे खर्च का ब्यौरा देना होगा.
नगर पालिका के प्रत्याशियों के लिए आयोग द्वारा 20 हजार तक खर्च करने की अनुमति दी गयी है. अगर उससे अधिक खर्च करते हैं तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. आचार संहिता को लेकर भी प्रशासन द्वारा खास नजर रखी जा रही है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement