सुपौल : समाज ने जिन्हें न्याय की पगड़ी दी. उसी पर यदि न्याय के विरुद्ध काम करने का आरोप लगे तो भला आम जनता किस पर विश्वास करे. जी हां ऐसा ही कुछ पिपरा प्रखंड के बसहा गांव में घटित हुआ है. जहां के सरपंच पर उनकी ही पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला थाना में दर्ज करवाया है. दर्ज कांड संख्या 43/17 में पीड़िता कंचन देवी ने अपने पति वर्तमान सरपंच मनोज शर्मा व उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ऐसा नहीं है कि सरपंच द्वारा अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का यह पहला मामला है. इससे पूर्व भी पीड़िता ने अपने सरपंच पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिस मामले में सामाजिक स्तर पर पंचायत कर मामले को रफा-दफा इस शर्त पर कर दिया गया कि आगे से इस तरह की शिकायत नहीं हो. बावजूद सरपंच ने अपने पावर का दुरुपयोग कर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की. दिये गये आवेदन में पीड़िता कंचन देवी ने कहा है कि मेरी शादी पिपरा थाना के बसहा निवासी मनोज शर्मा पिता रोदी शर्मा से 10 वर्ष पूर्व हुई थी.
जिससे उनके दो बच्चे है. जिसमें बड़ी बेटी रीतु कुमारी जिसकी उम्र 07 वर्ष व एक बेटा आयुष कुमार तीन वर्ष है. पीड़िता ने अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जिसमें अपने पति मनोज शर्मा, पिता रोदी शर्मा, सास अनार देवी, ज्येष्ठ संजय शर्मा व गोतनी नूतन देवी पर आरोप लगाया है कि 50 हजार रुपये दहेज की मांग के लिए ये लोग बराबर मेरे साथ मारपीट करते थे. घटना के दिन भी पीड़िता के साथ उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मारपीट की. किसी प्रकार उन सबसे बचते हुए वे अपने मायके कालापट्टी पिपरा पहुंची. अब यह मामला पुलिस के पाले में है. देखना है कि पुलिस इस मामले में पीड़िता को न्याय दिला पाती है या नहीं क्योंकि पूर्व में भी पीड़िता ने इसी मामले में पुलिस पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा चुकीं हैं.