21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत आज, बेंच का हुआ गठन

सुपौल कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बेंच का गठन किया गया है. जानकारी अनुसार बेंच नंबर एक के पीठासीन पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललन लाल श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता शीलभद्र कुमार सिंह, बेंच कलर्क उपेंद्र राम, आदेशपाल दिनेश कुमार सिंह द्वारा आपराधिक, मोटर एक्ट, […]

सुपौल कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बेंच का गठन किया गया है.
जानकारी अनुसार बेंच नंबर एक के पीठासीन पदाधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललन लाल श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता शीलभद्र कुमार सिंह, बेंच कलर्क उपेंद्र राम, आदेशपाल दिनेश कुमार सिंह द्वारा आपराधिक, मोटर एक्ट, परिवार संबंधी वाद, लेबर अधिनियम मामले का निबटारा किया जायेगा.
बेंच नंबर दो पर अवर न्यायाधीश पंचम विजय किशोर सिंह, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार, बैंच कलर्क विनय कुमार, आदेशपाल शिवशंकर कुमार के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक, यूनाइटेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित मामले का निबटारा किया जायेगा. वहीं बेंच नंबर तीन के लिए प्रतिनियुक्त अवर न्यायाधीश षष्ट्म अभिषेक रंजन, पैनल अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंक से संबंधित मामले का निष्पादन करेंगे. बैंच नंबर चार पर अवर न्यायाधीश तृतीय आशुतोष राय, जवाहर झा, पैनल अधिवक्ता, बैंच कलर्क पंकज झा के सहयोग से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया का मामला निष्पादित किया जायेगा.
वहीं बेंच नंबर पांच के लिए प्रतिनियुक्त अनुमंडल दंडाधिकारी प्रह्लाद कुमार, पैनल अधिवक्ता अंजना कुमारी, बैंच कलर्क श्रीलाल वैद्य, राजस्व मामले, मनरेगा, बिजली संबंधित मामले का निष्पादन करेंगे. जबकि बैंच नंबर छह पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम कृष्णदेव, पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार दास, रेलवे, आपदा क्षतिपूर्ति, टेलीफोन के मामलों का निष्पादन होगा. उक्त जानकारी विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेशानुसार जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें