23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल की बेटी ने जिले को किया गौरवान्वित

सुपौल : सुपौल विद्यापुरी वार्ड नंबर दो निवासी स्थानीय डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज के प्रोफेसर श्याम कुमार ठाकुर व पूनम कुमारी की पुत्री प्राची ठाकुर ने बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय एकाउंटिग कांफ्रेंस एवं अंतर्राष्ट्रीय एकाउंटिग एजुकेशन रिसर्च सेमिनार में पुड्डुचेरी विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रौशन किया है. वर्ष 2011 में […]

सुपौल : सुपौल विद्यापुरी वार्ड नंबर दो निवासी स्थानीय डॉ जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज के प्रोफेसर श्याम कुमार ठाकुर व पूनम कुमारी की पुत्री प्राची ठाकुर ने बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय एकाउंटिग कांफ्रेंस एवं अंतर्राष्ट्रीय एकाउंटिग एजुकेशन रिसर्च सेमिनार में पुड्डुचेरी विश्व विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रौशन किया है. वर्ष 2011 में स्थानीय आरएसएम पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपी से उत्तीर्ण सुपौल की इस बेटी ने पीजी कॉमर्स रिसर्च विभाग पुड्डुचेरी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ना सिर्फ सुपौल का बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित किया है.

परिवार वालों ने बताया कि वर्तमान में पुड्डुचेरी विश्व विद्यालय से एकाउंटिंग एवं टैक्सेसन से एमकॉम की अध्ययनरत प्राची बचपन से ही प्रतिभाशाली थी. परिवार वालों ने मैथिली और मिथिला की बेटी प्राची की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च सेमिनार का प्रतिनिधित्व और पुरस्कृत होने पर परिवार वालों ने उनके दादा गोविंद ठाकुर, चाचा राजवल्ली ठाकुर, शंकर, अरूण ठाकुर, नाना शिवानंद झा, नानी पुष्पा देवी, गुरु डीके मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें