सुपौल : बिहार सरकार द्वारा बिजली बिल की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्टेशन चौक के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने बिजली बिल पर पांच गुणा वृद्धि कर अनावश्यक रूप से गरीब उपभोक्ताओं को पुन: लालटेन युग में धकेलने का कार्य किया है. कहा कि छोटे-छोटे उद्योग धंधे,
किसानों का पटवन आदि बिजली बिल के इस वृद्धि से प्रभावित होगा. शहरी क्षेत्र एवं देहाती क्षेत्र में बढ़ाये गये बिजली दर को अगर सरकार वापस नहीं लेते हैं, तो भाजपा द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार को शराबबंदी के बाद जो राजस्व का नुकसान उठाना पर रहा है. उसका भारपाई गरीब किसानों पर बिजली की दर में वृद्धि कर करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि बिजली बिल में वृद्धि कर राज्य सरकार ने जनता को धोखा देने का कार्य किया है. पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार सभी मोरचा पर विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अविलंब बिजली बिल में पांच गुणा वृद्धि को वापस लें, नहीं तो पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, सुरेंद्र नारायण पाठक, पूर्व जिला महामंत्री रंधीर ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष राम अवतार प्रसाद गुप्ता, मनोज पाठक, सरिता मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता, सरोज कुमार झा, युवा मोरचा अध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, गौरीशंकर मंडल, मो जहीर, भगवान चौधरी, महेश देव, जयंत मिश्रा, दीपक दूबे, मिथिलेश यादव, उषा देवी, राजधर यादव, अभिषेक कुमार डॉ राजा सिंह, अमर कुमार, विमलेंदु ठाकुर, परमानंद सिंह, बलराम कामत, विनिता सिंह, राजेश सिंह, सिंहेश्वर कुमार आदि मौजूद थे.