Advertisement
जागरूकता से ही संभव है एड्स से बचाव
सुपौल : सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को एचआइवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर मुख्य धारा कार्यक्रम नाम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले, एसीएमओ डाॅ बिल्टू पासवान, डीटीओ आपी रमण, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीके प्रसाद, […]
सुपौल : सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सोमवार को एचआइवी एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर मुख्य धारा कार्यक्रम नाम से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले, एसीएमओ डाॅ बिल्टू पासवान, डीटीओ आपी रमण, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीके प्रसाद, डाॅ केके झा, डीपीएम पीपी चखैयार, अररिया डीपीएम आदि ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला के दौरान डाॅ केके झा द्वारा एड्स के कारण, लक्षण व बचाव की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही इसका प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता जतायी.
वही एसपी डाॅ एकले ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विशेष तौर पर गरीब तथा अशिक्षित तबके के लोगों में एड्स का तेजी से प्रसार हो रहा है. ऐसे में केवल जागरूकता अभियान के माध्यम से ही इसके प्रसार को रोका जा सकता है. एसपी ने कहा कि जांच और उपचार के क्रम में मरीजों की गोपनीयता का प्रावधान है और इसे भंग नहीं होना चाहिए. वही जागरूकता अभियान सहित अन्य जिस बिंदु पर भी पुलिस के सहयोग की आवश्यकता होगी, पुलिस सहयोग के लिए तैयार है. क्योंकि पुलिस का काम केवल पुलिसिंग नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़े बिंदुओं पर भी कार्य करना है. परामर्शदाता बंधुनाथ झा ने एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसके संक्रमण के बाद रोगी की परेशानी बढ़ती ही चली जाती है.
ऐसे में उन्हें सामाजिक तिरस्कार भी झेलना पड़ता है. जबकि सरकार द्वारा ऐसे लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऐसे रोगियों को आर्थिक लाभ भी प्रदान किया जा रहा है. जिसका मूल उद्देश्य ऐसे लोगों का भी सर्वांगीन विकास सुनिश्चित करना है. योजनाओं से लेकर अन्य कार्यों में भी ऐसे रोगियों को प्रमुखता मिलनी चाहिए. ताकि उनमें भी समानता का भाव जागृत हो. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यशाला को संबोधित किया. मौके पर डीएचएस के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार झा, विधिक सेवा प्राधिकार के शीलभद्र सिंह, परामदर्शदाता बंधुनाथ झा, ओआरडब्लू नितिमा कुमारी, रश्मि कुमारी, कुमार चंदन, बाल कल्याण समिति के सहायक निदेशक दिलीप कामत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement