Advertisement
हंगामा, आगजनी, सड़क जाम
शहर के मुख्य बस पड़ाव से पिपरा रोड स्थित जिला अतिथि गृह तक सोमवार को अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. इससे दुकानदार उग्र हो गये और लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों के परिचालन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सुपौल : शहर के मुख्य बस […]
शहर के मुख्य बस पड़ाव से पिपरा रोड स्थित जिला अतिथि गृह तक सोमवार को अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. इससे दुकानदार उग्र हो गये और लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों के परिचालन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
सुपौल : शहर के मुख्य बस पड़ाव से पिपरा रोड स्थित जिला अतिथि गृह तक सोमवार को अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कर रहे थे. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.
दरअसल सोमवार को प्रशासन ने इस साल में पहली बार अतिक्रमण मुक्ति अभियान की शुरुआत की. साथ ही यह संदेश भी दे दिये कि आने वाले दिनों में अभियान की रफ्तार तेज होगी और अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा कहर की तरह बरपेगा. हालांकि अभियान के दौरान प्रशासन और दुकानदारों के बीच खींचतान का कोई वाकिया सामने नहीं आया. लेकिन अभियान समाप्त होते ही दुकानदार उग्र हो गये और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
इस क्रम में रेलवे क्रॉसिंग तथा बस पड़ाव के पूर्वी द्वार के समक्ष टायर जला का आक्रोश का इजहार किया गया. साथ ही प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गयी. प्रदर्शन कर रहे गौतम कुमार, विजय यादव, रमेश यादव, मिथिलेश कुमार, सिंह जी, भूमेश्वर राम आदि ने बताया कि अभियान को लेकर उन्हें पूर्व में प्रशासन द्वारा कोई नोटिस नहीं मिला था और न ही इसकी कोई अनौपचारिक सूचना तक उपलब्ध करायी गयी थी. ऐसे में सोमवार को जब अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया, उनका हजारों का सामान बर्बाद हो गया. साथ ही दुकानदारों से उनका रोजगार भी छिन गया.
विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग आक्रोशित हो कर बस पड़ाव के अंदर भी प्रवेश कर गये और खड़ी बस सहित जेसीबी, जिससे अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया था, उसे जलाने की बात करने लगे.
हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने हस्तक्षेप किया और दुकानदार भी इसके समर्थन में आये, जिसके बाद सभी शांत हो कर पुन: वापस सड़क पर लौट आये. करीब 01 घंटे तक चले जाम और प्रदर्शन के दौरान लोगों द्वारा जम कर हंगामा किया गया. वही इस दौरान वाहनों के परिचालन में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खासतौर इस रास्ते से गुजर रहे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. खास बात यह रही कि इस हंगामे और प्रदर्शन के बीच प्रशासनिक स्तर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. बाद में टाइगर मोबाइल के ही करीब आधा दर्जन जवान मौके पर पहुंचे और समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. पीड़ित दुकानदार प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे थे. इधर, मौके पर पहुंचे बुद्धिजीवियों ने भी इस संदर्भ में प्रशासन से मिल कर आवश्यक पहल हेतु अनुरोध का आश्वासन दिया. दुकानदारों ने बताया कि शीघ्र ही समस्या समस्या का निदान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन का भी रुख अख्तियार किया जायेगा.
सोमवार को जब बस पड़ाव से अतिक्रमण मुक्ति अभियान की शुरुआत की गयी तो अधिकतर अतिक्रमणकारी स्वयं अपनी दुकानों को खाली करते नजर आये. एसडीएम व कार्यपालक पदाधिकारी के एक ही इशारे पर अतिक्रमण खाली होना शुरू हो गया. वही कुछ ऐसे भी दुकानदार थे, जो अधिकारियों से आरजु-मिन्नत करने लगे.
लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एक या दो दुकानदार की वजह से अन्य अतिक्रमणकारियों को भी सह नहीं दी जा सकती है. लिहाजा सभी को अपनी दुकान हटानी ही होगी. जिसके बाद कुछ दुकानदार ठेला व अन्य माध्यमों से अपनी दुकान को हटा कर दूसरी जगहों पर ले जाते देखे गये. वही कुछ दुकानें (गुमटी) बंद थी और कोई दुकानदार भी वहां मौजूद नहीं था.
ऐसे में सभी दुकानों को जेसीबी की मदद से उठा कर अतिथि गृह के समक्ष एकत्रित कर रखा गया. एसडीएम श्री सिद्दीकी ने बताया कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को पुन: दुकान अपनी दुकान इन अवैध स्थलों पर स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. ऐसा होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. वही कार्यपालक पदाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि फुटकर विक्रेताओं के लिए पिपरा रोड में ही नये वेंडिंग जोन का निर्माण कराया जा रहा है. जहां सभी को विस्थापित करने की योजना है और इस पर तेजी से कार्य चल रहा है. हालांकि अतिक्रमण मुक्ति अभियान के बाद देर शाम दुकानदारों की प्रतिक्रिया भी सामने आयी और उन्होंने करीब 01 घंटे तक बस पड़ाव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
वेंडिंग जोन से होगा समस्या का समाधान
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि फुटकर विक्रेताओं की समस्या का निदान वेंडिंग जोन से होगा, जो पिपरा रोड में ही बनाया जा रहा है. यहां शहर के सभी फुटकर विक्रेताओं को भी विस्थापित किया जायेगा. इससे शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटेगा और यातायात सुविधा में सुधार आयेगी. साथ ही फुटकर विक्रेताओं के लिए भी एक निश्चित स्थल निर्धारित रहने से उन्हें बार-बार समस्या का सामना नहीं करना होगा.
फिलहाल प्रशासन के अनुसार अगली रविवार से शहर के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने पर विमर्श हो रहा है. अभियान चलाने के पूर्व इसके लिए माइकिंग की जायेगी और लोगों से स्वत: अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया जायेगा. अस्थायी निर्माण नहीं होने की वजह से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस जारी करना नियम संगत नहीं है. कानून की दायरे में ही कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement