Advertisement
निकासी के लिए बैंक गयी छात्रा लापता
पिपरा : थाना क्षेत्र स्थित तुलापट्टी पंचायत के महिचंदा गांव से 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन देकर लड़की की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में कहा है कि 16 फरवरी को […]
पिपरा : थाना क्षेत्र स्थित तुलापट्टी पंचायत के महिचंदा गांव से 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत नाबालिग के पिता ने थाना में आवेदन देकर लड़की की बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में कहा है कि 16 फरवरी को उनकी बेटी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कटैया शाखा के अपने खाते से लेनदेन करने गयी थी. जो शाम तक घर वापस नहीं लौटे. बेटी के नहीं लौटने पर उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के घर भी काफी खोजबीन किया. लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
आवेदक ने कहा है कि उनकी पुत्री अपने साथ एक मोबाइल भी लेकर गयी है. जिस पर संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. कहा है कि उनकी पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत नियत से अपहरण कर लिया गया है. इस बाबत पिपरा थाना में कांड संख्या 30/17 दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement