जांच. जिलािधकारी ने लिया सदर अस्पताल का जायजा, दिये कई िनर्देश
Advertisement
शेड निर्माण में लायें तेजी
जांच. जिलािधकारी ने लिया सदर अस्पताल का जायजा, दिये कई िनर्देश परिसर में बड़े-बड़े झाड़-झंकार उग आये हैं. कई जगहों पर चहारदीवारी भी ध्वस्त हो चुकी है. इसके कारण परिसर में सुरक्षा में कमी की बात भी कई बार सामने आ चुकी है. सुपौल : जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने बुधवार को सदर अस्पताल का दौरा […]
परिसर में बड़े-बड़े झाड़-झंकार उग आये हैं. कई जगहों पर चहारदीवारी भी ध्वस्त हो चुकी है. इसके कारण परिसर में सुरक्षा में कमी की बात भी कई बार सामने आ चुकी है.
सुपौल : जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने बुधवार को सदर अस्पताल का दौरा किया, जहां निर्माणाधीन भवन सहित अन्य कार्यों का उन्होंने जायजा लिया. इस क्रम में डीएम खासे नाराज दिखे. उन्होंने संवेदक सहित उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगायी तथा शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने को कहा.
दरअसल गत माह भी डीएम ने सदर अस्पताल का दौरा किया था. इस क्रम में उनके द्वारा कई आवश्यक निर्देश दिये गये थे, लेकिन एक-आध को छोड़ अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं हुआ था. जबकि डीएम ने इसके लिए 14 फरवरी तक की समय सीमा निर्धारित की थी.
डीएम ने संवेदक सहित अधिकारियों को निर्माण की रफ्तार में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा गुरुवार से ही जर्जर स्टाफ क्वार्टर को भी तोड़ने को कहा गया.
डीएम ने कहा कि स्टाफ क्वार्टर में जिस प्रकार बड़े-बड़े झाड़ व बट वृक्ष उग आये हैं, दुर्घटना की संभावना है. ऐसे में इन भवनों को इसी अवस्था में नहीं छोड़ा जा सकता है. बाउंड्री की ऊंचाई सहित अन्य मामलों को लेकर भी डीएम द्वारा कई दिशा-निर्देश दिये गये उन्होंने कहा ये सारे काम हो जाने के बाद किसी को परेशानी नहीं होगी. इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ रामेश्वर साफी, मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल, बीबीसी ट्रस्ट के डाॅ अमन कुमार, डीपीसी बालकृष्ण चौधरी आदि मौजूद थे.
शेड बन जाने से कर्मियों को मिलेगी राहत
डीएम के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सकों के लिए भी एक बड़ी खबर आयी. दरअसल डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल में पुलिस कर्मियों के लिए भी एक शेड का निर्माण हो रहा है. उन्होंने निर्माण की प्रगति के बाबत जानकारी प्राप्त की. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये. गौरतलब है कि गत माह ही सदर अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ हुई मारपीट के बाद चिकित्सकों द्वारा आंदोलन आरंभ कर दिया गया था. इस क्रम में डीएम श्री यादव व एसपी डाॅ कुमार एकले द्वारा सदर अस्पताल परिसर में ही एक ओपी स्थापना का आश्वासन दिया गया था. इसके तहत एक एसआइ सहित आर्म्ड फोर्स की तैनाती भी सदर अस्पताल में कर दी गयी है. शेड का निर्माण हो जाने से इन पुलिस कर्मियों के लिए भी एक निर्धारित स्थल तैयार हो जायेगा.
जिससे पुलिस कर्मी सहित चिकित्सकों को भी राहत मिलने की उम्मीद है.
डीएम बैद्यनाथ यादव ने सदर अस्पताल मुख्य द्वार के समानांतर राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा निर्माणाधीन एक अन्य द्वार का भी जायजा लिया. बताया कि निर्माण संपन्न होने के बाद इसी द्वार को मुख्य द्वार के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा और इससे आगे एंबुलेंस को छोड़ अन्य बड़े वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
जबकि पुराना द्वार भी बरकरार रहेगा. निर्माणाधीन द्वार से सटे ही एक पंजीयन काउंटर का भी निर्माण होगा, जहां से अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों का पंजीयन होगा. इसके अलावा डीएम ने द्वार के समीप पूर्व से निर्मित सॉकपीट को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या से निजात मिल सकेगी. डीएम ने कहा कि इसके अलावा मुख्य द्वार से सटा एक शेड भी तैयार होगा, जहां पुलिस के सिपाही तैनात रहेंगे और अस्पताल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. शेड से सिपाही को भी मौसम की मार नहीं झेलनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement