सुपौल : रबी फसल का पटवन समाप्त होने वाला है. लेकिन विभाग द्वारा नहरों में अभी तक पानी नहीं दिये जाने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत से गुजरने वाली उपशाखा नहर जो कजरा मोहनियां होते हुए कटैया तक जाती है जिसमें विभाग द्वारा अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है. इतना ही नहीं विभागीय लापरवाही के कारण नहर की साफ-सफाई भी नहीं की गयी है. जिसके कारण यहां के किसानों को पंपसेट का सहारा लेकर गेहूं पटवन करना पड़ता है. इस बाबत किसान हरेराम यादव, राजेंद्र यादव,
संतलाल यादव आदि ने बताया कि पहले जब नहर से पटवन किया जाता था. तो खेतों में अच्छी पैदावार होती थी. लेकिन पिछले कई वर्षों से नहर में पानी नहीं दिये जाने के कारण किसान पंपसेट से पटवन करते हैं. जिसमें खर्च के साथ-साथ पैदावार भी कम होती है. जानकारी अनुसार सिंचाई विभाग राघोपुर प्रमंडल अंतर्गत ऐसे कितने उपशाखा नहर हैं, जिसमें कभी भी विभाग द्वारा पानी नहीं छोड़ा जाता है. किसानों की माने तो हर वर्ष नहर व माइनर के जीर्णोद्धार व साफ-सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा लाखों रुपये का खाका तैयार किया जाता है. लेकिन जमीनी स्तर पर देखा जाये तो कई नहर व माइनर में वर्षों से साफ-सफाई का कार्य नहीं किया गया है. इतना ही नहीं साफ-सफाई लोगों द्वारा नहर को धीरे-धीरे काट कर अपने-अपने खेतों में मिला रहे हैं. इस बाबत किसान रामजी यादव, गणेश यादव, महेश यादव, राजकिशोर साह, रमेश मेहता, अजय मेहता, किशोर यादव, मुनेश्वर कामत, हरिलाल साह आदि ने जिलाधिकारी को इस ओर पहल करने की मांग की है.