एक तस्कर पुलिस की भय से सामान छोड़ कर भागने में सफल रहा
Advertisement
78 हजार का सामान जब्त दो तस्कर गिरफ्तार
एक तस्कर पुलिस की भय से सामान छोड़ कर भागने में सफल रहा वीरपुर : एसएसबी 45वीं बटालियन के दो अलग-अलग बॉर्डर आउट पोस्ट में सोमवार को दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वही उनके पास से 77 हजार 736 रुपये के सामान भी जब्त किये गये हैं. जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन […]
वीरपुर : एसएसबी 45वीं बटालियन के दो अलग-अलग बॉर्डर आउट पोस्ट में सोमवार को दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वही उनके पास से 77 हजार 736 रुपये के सामान भी जब्त किये गये हैं.
जानकारी देते हुए 45 वीं बटालियन के कमांडेंट राम अवतार भालोठिया ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे बसमतिया बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 195/5 के पास से नेपाल प्रभाग में प्रवेश कर रहे दो नेपाली तस्करों के साथ 59 हजार 736 रुपये के सामान को पकड़ा. गिरफ्तार तस्करों की पहचान विनोद मेहता (40) तथा जगनारायण मेहता (38) के रूप में की गयी है. दोनों नेपाल के सुनसरी जिला के विष्णुपुर हरिनगर निवासी बताये जाते हैं.
वही मुंशी पिपराही बीओपी के जवानों ने पीलर संख्या 201/4 के पास से सुबह करीब 07:30 बजे 18 हजार की तस्करी के सामान बरामद किये. मामले में तस्कर अपना सामान छोड़ कर भागने में सफल रहा. पेट्रोलिंग पार्टी के जवानों में सब इंस्पेक्टर अमृत प्रधान, सुनील मिश्र, अवकाश पांडेय, सोमनाथ झा, अंजुमन कुमार, संदीप कुमार, विजय कुमार, लियाकत अली, दिनेश चंद्र मिश्र, घनश्याम प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement