छातापुर : मुख्यालय स्थित बजरंग चौक समीप गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के वक्त मृतक कालीचरण सिंह के अलावे घर में अन्य कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. अनायास ही आंगन पहुंचे परिजनों की नजर जब जमीन पर गिरे मृतक पर पड़ी तो वहां चीख पुकार मच गयी. आनन-फानन में उसे उठाकर पीएचसी छातापुर ले जाया गया. जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव अस्पताल से घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी काला देवी के करूण चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
जानकारी के बाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र मृतक के घर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया. परिजनों ने बताया कि मृतक स्नान भोजन के बाद अन्य दिनों की भांति सत्संग के लिये महर्षि मेहीं ठाकुरबाड़ी जाने की तैयारी में थे. इस क्रम में वे आंगन में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आकर जमीन पर गिर गये. लोगों ने बताया कि आंगन में लगाया गया तार नंगा था, जिस तार पर से वे कपड़ा उतार रहे थे. घटना की खबर सुनते ही मृतक के घर लोगों के पहुंचने का तांता लगा रहा.