सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत वीणा अंदौली गांव में शुक्रवार की देर शाम उत्पाद पुलिस द्वारा 20 ग्राम गांजा के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में छापेमारी की गयी. सूचना मिली थी कि एक चाय की दुकान से गांजा का अवैध कारोबार हो रहा है.
इसी के आधार पर किशोर कुमार की चाय की दुकान पर उत्पाद पुलिस साधारण वेश में पहुंची थी. यहां प्रेमनाथ झा नामक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचा जा रहा था. जबकि कुंदन चिल्लम में गांजा भर कर तैयार करता था. दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दोनों के पास से 20 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है. दोनों के विरुद्ध कांड संख्या 31/17 दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.