त्रिवेणीगंज/सुपौल : प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन परिसर में 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए त्रिवेणीगंज के बीडीओ शैलेश कुमार केसरी को निगरानी की टीम ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद टीम बीडीओ को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पूर्व में पदस्थापित पंचायत सचिव बैद्यनाथ राय निगरानी विभाग में शिकायत की गयी थी,
जिसके बाद योजना के अनुसार केमिकल लगा नोट बुधवार को पंचायत सचिव ने बीडीओ को दिया. बीडीओ द्वारा हाथ में नोट लेते ही अचानक निगरानी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दल ने उक्त नोट को भी जब्त कर लिया. निगरानी दल में कुल चार अधिकारी शामिल थे. हालांकि इन अधिकारियों की पहचान नहीं की जा सकी है. बताया गया कि पंचायत सचिव ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि उनका स्थानांतरण फिलहाल