आक्रोश. मारपीट में घायल अखिलेश की इलाज के दौरान मौत
Advertisement
थाना गेट पर शव रख चार घंटे तक किया जाम
आक्रोश. मारपीट में घायल अखिलेश की इलाज के दौरान मौत थाना गेट पर शव रख कर विलाप करते परिजन. परिजनों को मुआवजा व आरोपित की गिरफ्तारी का मिला आश्वासन पिपरा : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार को मारपीट मामले में घायल अखिलेश झा की मौत इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद […]
थाना गेट पर शव रख कर विलाप करते परिजन.
परिजनों को मुआवजा व आरोपित की गिरफ्तारी का मिला आश्वासन
पिपरा : थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार को मारपीट मामले में घायल अखिलेश झा की मौत इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद परिजन सहित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह थाना के सामने एचएच 106 को जाम कर दिया. जाम करीब चार घंटों तक जारी रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक शशि भूषण सिंह ने सदर एसडीएम से संपर्क कर पीड़ित परिजनों को 20 हजार रुपये का मुआवजा और अभियुक्तों के शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.
मालूम हो कि अखिलेश झा को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पिपरा पीएचसी भेजा गया था. जहां से उसे पहले सदर अस्पताल, फिर डीएमसीएच और फिर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था, लेकिन सोमवार की रात इलाज के क्रम में अखिलेश की मौत हो गयी. इसके बाद सोमवार की रात शव को राजपुर लाया गया. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने मंगलवार की सुबह आठ बजे शव को थाना गेट पर रख दिया और एनएच 106 को जाम कर दिया. परिजन दो जनवरी को प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने, प्राथमिकी में धारा 302 नहीं जोड़ने को लेकर आक्रोशित थे. इसको लेकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने ग्रामीणों को इसके लिए उचित पहल का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई आरंभ की जायेगी. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement