वीरपुर : दीनबंधी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की देर रात जामिया इस्लामिया दारुल उलूम मदरसा में अचानक आग लग गयी इस घटना में मदरसा कार्यालय, रसोईघर, स्टोर रूम समेत लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गया. अगलगी की सूचना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मदरसा के हॉस्टल में रह रहे 50 बच्चों को सुरक्षित निकालने के साथ-साथ आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपेटें इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल ही नहीं
नामुमकिन सा लग रहा था. लेकिन लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मसजिद में लगे लाउड स्पीकर से घोषणा किया. लेकिन लोगों के जमा होने तक मदरसा कार्यालय के सभी मुख्य दस्तावेज, पुस्तकालय में रखा सैकड़ों कीमती पुस्तकें, रसोईघर में रखा अनाज व बर्तन, स्टोर रूम में रखे रजाई व कंबल और सोलर प्लेट और बैटरी जल कर स्वाहा हो गया. जानकारी देते हुए मदरसा जामिया इस्लामिया दारुल उलूम के प्रधान मौलवी कासमी मुफ्ती मजहर आलम ने बताया कि आग तब लगी जब सारे 12 घंटे बीतने के बाद बलुआ थानाध्यक्ष संदीप पाल ने घटना-स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.