18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसनपुर बीडीओ के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज

बीडीओ ने कहा, पूर्व में ही जतायी थी ऐसी आशंका सुपौल : किसनपुर बीडीओ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीडीओ पर यौन शोषण के आरोप के रूप में सामने आया है. किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के ही सोहागपुर निवासी एक महिला ने बीडीओ पर विगत आठ माह से नौकरी […]

बीडीओ ने कहा, पूर्व में ही जतायी थी ऐसी आशंका
सुपौल : किसनपुर बीडीओ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बीडीओ पर यौन शोषण के आरोप के रूप में सामने आया है. किसनपुर प्रखंड क्षेत्र के ही सोहागपुर निवासी एक महिला ने बीडीओ पर विगत आठ माह से नौकरी के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. हालांकि बीडीओ गोपाल कृष्णन ने खुद पर लगे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है. कहा है कि गत 10 अगस्त को ही इस बाबत थाना सहित सदर एसडीएम व डीएम को वे इस बाबत आवेदन दे चुके हैं. जिसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा उन्हें इस प्रकार के मामले में फंसाने की धमकी मिल रही है.
बीडीओ के विरुद्ध दर्ज थाना कांड संख्या 02/17 में महिला ने कहा है कि वह बीडीओ के घर झाड़ू-पोछा का काम करती थी. करीब आठ माह पूर्व शाम को बीडीओ ने उसे अपने घर ही रोक लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. लोगों को आशय की जानकारी देने की बात करने पर बीडीओ द्वारा आंगनबाड़ी में सहायिका की नौकरी लगा देने का आश्वासन दिया गया.
जिसके बाद महिला ने चुप्पी साध ली. आरोप लगाया कि बीडीओ लगातार उसके साथ यौन संबंध बनाते रहे. बताया कि हाल के दिनों में जब पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का चयन हो गया तो उसने नौकरी का मुद्दा उठाया. लेकिन बीडीओ इससे साफ तौर पर मुकर गये और जाति सूचक भाषा का भी प्रयोग किया. जिसके बाद महिला ने अपने पति को घटना क्रम से अवगत कराया. पति ने आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पड़ोसियों के दबाव के उपरांत वह शिकायत लेकर थाना पहुंची.
महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि महिला के फर्द बयान के आलोक में थाना कांड संख्या 02/17 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. इधर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने मामले की जानकारी से भी इनकार किया है. बहरहाल, बीडीओ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें