प्रभावित हो रहा है सर्वशिक्षा अभियान
सुपौल : समाज के सर्वांगीन विकास के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार से जोड़ दिया गया. जबकि विद्यालयों को सुविधाओं से सुसज्जित कराने के लिए विभाग द्वारा करोड़ों में राशि का आवंटन भी किया गया. साथ ही समाज के हासिये पर जीवन बसर कर रहे परिवारों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु कई प्रकार की योजना संचालित की गयी. ताकि बच्चों को समुचित तरीके से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके. लेकिन सरकार व विभाग द्वारा बीते कुछ वर्षों से अधिकांश संचालित योजनाओं के मद में राशि का आवंटन नहीं दिया जा रहा है. जिसका प्रतिकूल असर अब विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था पर दिखने लगा है.
इसके अलावा कर्मियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण विभाग की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. आलम यह है कि जिला सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में विभाग द्वारा 33 पद सृजित हैं. जहां फिलवक्त 17 कर्मी ही पदस्थापित हैं. वही उक्त कार्यालय के लिए राज्य स्तरीय सृजित 11 पदों के दायित्व का निर्वहन महज पांच संभाग प्रभारी द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में सरकारी कामकाज पर इसका प्रभाव पड़ना भी लाजिमी है.
राज्यस्तरीय सृजित पद अनुरूप पदस्थापित कर्मी
पद का नाम सृजित पदस्थापित
एपीओ 04 00
एडीपीसी 01 00
एआरपी 04 04
एसीपी 01 00
डाटा इंट्री ऑपरेटर 01 01
कुल 11 05
जिलास्तरीय कर्मियों की स्थिति
पद का नाम सृजित कार्यरत
लेखा सहायक 13 00
डाटा इंट्री ऑपरेटर 02 01
भंडारपाल 01 00
स्टेनो कम टाइपिस्ट 03 03
अनुदेशक 14 13
कुल 33 17
दो वित्तीय वर्ष में नहीं मिला आवंटन
शिक्षा व्यवस्था में सर्वशिक्षा अभियान का योगदान सराहनीय रहा है. सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालय भवन निर्माण से लेकर शौचालय, चापाकल व समय- समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिये जाने का कार्य भी किया जाता रहा है. लेकिन सरकार व विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 व 2016-17 में असैनिक निर्माण कार्य हेतु राशि आवंटित नहीं किया गया है. जिसके कारण सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं. शिक्षाविद बताते हैं कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में भवन निर्माण सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता से व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. साथ ही शिक्षकों के प्रशिक्षण से विद्यालयों का शैक्षणिक स्तर सुधरा है. हालांकि अभी भी जिले में सैकड़ों विद्यालय भूमि व भवनहीन हैं. जिसके लिए भूमि उपलब्ध कराया जाना है.
उपलब्ध संसाधन अनुरूप विभागीय निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है. सर्वशिक्षा को असैनिक मद में राशि का आवंटन नहीं मिलने से कई कार्य लंबित है. खास कर भूमि की उपलब्धता व भवन निर्माण कार्य पर विशेष प्रभाव पड़ रहा है. आवंटन मिलते ही इस दिशा में कार्य आरंभ किया जायेगा.
गिरीश कुमार, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, सुपौल