17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता व चाचा ने की युवक की हत्या

हिस्सा बंटवारे को लेकर हुए घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने भाई के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 10 स्थित शर्मा टोला में सोमवार की रात भाला मारकर 35 वर्षीय युवक […]

हिस्सा बंटवारे को लेकर हुए घरेलू विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. पुलिस ने भाई के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
छातापुर : थाना क्षेत्र के कटहरा वार्ड नंबर 10 स्थित शर्मा टोला में सोमवार की रात भाला मारकर 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोपित मृतक के पिता, चाचा व चचेरे भाई पर लगाया गया है. घटना की सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. तत्पश्चात पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार हिस्सा बंटवारा को लेकर हुए घरेलू विवाद में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
हत्या का अंजाम देने के बाद से सभी आरोपित फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. मृतक मनोज शर्मा के छोटे भाई श्याम शर्मा के फर्द बयान पर पिता रामदेव शर्मा, चाचा बेचन शर्मा व चचेरा भाई शिव शंकर शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
शव पहुंचते मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. रिश्ते को तार तार कर देने वाली इस घटना के बाद जहां तीन मासूम बच्चियों के साथ मृतक की पत्नी राधा देवी रो रोकर बेसुध बनी हुई थी. वहीं गांव में सन्नाटा पसरा है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तीनों अभियुक्त मृतक के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहे थे. जिसे मना करने आये वादी श्याम को तीनों ने मारना पीटना शुरू कर दिया. मारपीट हिंसक होता देख बचाने आये मृतक मनोज को उसके पिता ने कब्जे में ले लिया और उसी क्रम में चाचा ने मनोज के सीने में भाला मार दिया. साथ ही सभी फरार हो गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर पीड़ितों को समुचित न्याय प्रदान कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें